आनंद नें जीता नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स का खिताब

18/07/2021 -

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए एक बेहद खास श्रंखला अपने नाम कर ली है । आनंद नें 48 डोर्टमंड शतरंज फेस्टिवल के अंतर्गत हुई नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी जीत ली है । चार क्लासिकल मुकाबलों की इस श्रंखला मे उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन और शतरंज के इस फॉर्मेट के जनक रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को 2.5-1.5 के अंतर से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है । आनंद ने पहला मैच जीतने के बाद जो बढ़त बनाई थी वह अंत तक कायम रही । अंतिम मुक़ाबले मे दोनों दिग्गजों नें कमाल की शतरंज का प्रदर्शन किया और अंत तक रोमांच बनाए रखा । पढे यह लेख  

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

फीडे विश्व कप - टाईब्रेक जीत विदित तीसरे दौर में

18/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें दूसरे राउंड के टाईब्रेक मुक़ाबले में ब्राज़ील के शीर्ष ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए विश्व कप कप के तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना हमवतन ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन से होगा । अलेक्ज़ेंडर फेयर के खिलाफ पहली रैपिड बाजी ड्रॉ रहने के बाद दूसरी बाजी में सफ़ेद मोहरो से विदित जीतने में सफल रहे और 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीत लिया । डी गुकेश नें टाईब्रेक में रूस के डेनियल डुबोव से  1.5-0.5 से हार तो गए पर उन्होने सभी को बेहद प्रभावित किया तो  वही महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को ईरान की खदेमलसरीह सरासदात से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा , इस तरह अब तक छह भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इतने ही तीसरे दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R 2.2- निहाल -प्रग्गानंधा फिर चमके

17/07/2021 -

फीडे विश्व कप मे दूसरे दौर का आज टाईब्रेक के साथ समापन होगा पर उसके पहले भारत के कुल  5 खिलाड़ी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे कामयाब रहे है । सबसे ज्यादा प्रभावित किया  भारत की युवा ब्रिगेड नें और अपने कई अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों को अपने खेल से चौंकाया , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा जहां अपने मुक़ाबले जीतकर सीधे तीसरे दौर मे पहुँच गए है तो गुकेश नें डेनियल डुबोव को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया है । हरीकृष्णा और अधिबन भी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे सफल रहे है जबकि विदित को आज टाईब्रेक का सामना करना होगा । महिला विश्व कप मे हरिका तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रही है जबकि पदमिनी आज टाईब्रेक जीतकर जगह बना सकती है । राउंड 2 के बाद अरविंद चिताम्बरम ,पी इनियन , भक्ति कुलकर्णी और वैशाली आर विश्व कप से बाहर हो गए है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R2 : हरिका ,अधिबन ,प्रग्गानंधा जीते

16/07/2021 -

फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छी शुरुआत की । दूसरे राउंड से प्रतियोगिता में प्रवेश करने वाली भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें महिला वर्ग में , तो अधिबन भास्करन और आर प्रग्गानंधा नें ओपन वर्ग में पहले ही मुक़ाबले  में जीत दर्ज करते हुए तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा लिए है । जबकि शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है । निहाल सरीन , अरविंद चितांबरम , गुकेश , पदमिनी और वैशाली नें अपनी बाजियां ड्रॉ खेली है जबकि पी इनियन हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे है । खैर दूसरा राउंड एक और वजह से चर्चा में तो रहा ही चिंतित कर गया जब एक खिलाड़ी को मैच के दौरान ही कोविड पोसिटिव आने पर चलते मैच से हटना पड़ा । पढे यह लेख 

नो केसलिंग शतरंज में आनंद नें क्रामनिक को हराया

15/07/2021 -

"शह और मात " के खेल शतरंज में राजा की सुरक्षा को सर्वोपरि माना गया है और ऐसे मे किलेबंदी का महत्व सबसे ज्यादा होता है पर अगर आपसे किलेबंदी का नियम वापस ले लिया जाये तो खेल बेहद ही चुनौतीपूर्ण बन जाता है । दरअसल ऐसा एक मुक़ाबला जर्मनी के डोर्टमंड में खेला जा रहा है जिसमें दो पूर्व विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक आपस में चार क्लासिकल मुकाबलों की सीरीज खेल रहे है । कल इस नो केसलिंग शतरंज का पहला मुक़ाबला खेला गया जिसमें इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रहे विश्वनाथन आनंद नें एक शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त कायम कर ली है । इस टूर्नामेंट की सफलता आने वाले समय में शतरंज के खेल में कुछ बड़े परिवर्तन का कारण बन सकती है । पढे यह लेख और देखे लाइव विश्लेषण का विडियो 

फीडे विश्व कप R:1.2 - गुकेश करेंगे टाईब्रेक का सामना

14/07/2021 -

फीडे विश्व कप की शुरुआत के दो दिन के बाद ही खिलाड़ियों की टूर्नामेंट से विदाई शुरू हो गयी है , हालांकि पहले दौर के दूसरे दिन भी लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा और आसानी से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया , ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन, अरविंद चितांबरम, लगातार दूसरे बाजी जीतकर 2-0 से तो निहाल सरीन, प्रग्गानंधा और इनियन नें दूसरे दिन बाजी ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया । महिला वर्ग मे पदमिनी राऊत और वैशाली नें भी अच्छा खेल दिखाकर 2-0 से दूसरे दौर मे जगह बना ली है । हालांकि प्रतियोगिता मे सबसे कम उम्र के भारतीय ग्रांड मास्टर 14 वर्षीय डी गुकेश को लगातार दो मैच अनिर्णीत रहने से आज अपने प्रतिद्वंदी पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल के खिलाफ टाईब्रेक के मुक़ाबले खेलने होंगे । पढे दूसरे दिन क्या हुआ देखे सभी मैच और विडियो विश्लेषण 

फीडे विश्व कप का आरंभ - भारत की अच्छी शुरुआत

13/07/2021 -

आखिरकार लंबे अंतराल के बाद किसी विश्वव्यापी शतरंज टूर्नामेंट की वापसी हो गयी । लगभग 100 देशो के 309 खिलाड़ियों के बीच अगले एक माह तक विश्व कप जीतने की जंग चलेगी । फीडे विश्व शतरंज कप के उदघाटन के साथ ही शतरंज की दुनिया मे एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज का रोमांच अपने चरम पर पहुँचने के लिए तैयार है । पहले राउंड मे शीर्ष खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी कई शानदार मुक़ाबले खेले गए । भारत की ओर से पहले दिन ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन,अरविंद चितांबरम, निहाल सरीन, प्रग्गानंधा, पी इनियन जीत दर्ज करने मे सफल रहे जबकि गुकेश नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि महिला वर्ग मे पद्मिनी और वैशाली नें जीत के साथ खाता खोला । इस तरह सभी भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड मे जाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे है । दूसरे राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा, विदित गुजराती, हरिका द्रोणावल्ली और भक्ति कुलकर्णी भी विश्व कप में अपनी शुरुआत करेंगे । पढे यह लेख 

तूफानी खेल से आनंद बने क्रोशिया जीसीटी उपविजेता

12/07/2021 -

कल रात क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे एक तूफान आया , नाम था " विश्वनाथन आनंद " ! भारत के पाँच बार के इस विश्व चैम्पियन नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के अंतिम दिन अचानक से पुराने "लाइटनिंग किड " को वापस बुला दिया । आनंद नें अपराजित रहते हुए कास्पारोव के खिलाफ चौंथे राउंड में जीत के बाद नेपोंनियची ,कोरोबोव और जॉर्डन के ऊपर लगातार चार जीत से टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदल दी , इसके अलावा 5 ड्रॉ के साथ उन्होने पांचवे दिन सर्वाधिक 6.5 अंक बनाए और इस तरह एक दिन पहले के चौंथे स्थान से सुधार करते हुए आनंद नें दूसरे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का समापन किया । मकसीम लागरेव विजेता बनकर उभरे तो अनीश तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे । नेपोंनियची को चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि कास्पारोव को 7 हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख देखे विडियो ...

23 सालो बाद विश्वनाथन आनंद नें कास्पारोव को हराया

11/07/2021 -

क्रोशिया ग्रांड चैस टूर शतरंज के चौंथे दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले अपने साथ वह सब कुछ लेकर आए जिसका शतरंज प्रेमी इंतजार कर रहे थे । भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा मुक़ाबला था पुराने चिर प्रतिद्वंदी और दो पूर्व विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के गैरी कास्पारोव के बीच का मुक़ाबला । दो दशक बाद हो रहे इस मुक़ाबले मे आनंद नें कास्पारोव को प्रसिद्ध सिसिलियन नाइडोर्फ़ मे पराजित कर दिया । यह आनंद की 23 साल बाद कास्पारोव पर कोई जीत रही ।  जहां आनंद नें ब्लिट्ज़ के पहले दिन शानदार वापसी की तो कास्पारोव के लिए यह किसी बुरे सपने की तरह साबित हुई और 9 मुकाबलों मे वह सिर्फ एक ड्रॉ हासिल कर सके जबकि उन्हे 8 हार का सामना करना पड़ा । नेपोंनियची अब भी एकल बढ़त पर कायम है जबकि मकसीम लागरेव और अनीश गिरि ठीक उनके पीछे बने हुए है । पढे यह लेख । 

भारत के निहाल सरीन बने सर्बिया मास्टर्स के विजेता

09/07/2021 -

भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर और असाधारण प्रतिभा निहाल सरीन नें अपने शानदार खेल की लय को बरकरार रखते हुए सर्बिया मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । निहाल नें आठवे राउंड मे सबसे आगे चल रहे लातविया के कोवोलेंकों इगोर को पराजित करते हुए और फिर टॉप सीड रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को ड्रॉ पर रोकते हुए आधा अंक की बढ़त से पहला स्थान हासिल कर लिया । यह जीत निहाल के लिए कई मायनों मे खास है क्यूंकी निहाल 2655 लाइव रेटिंग और विश्व के टॉप 100 मे जगह बनाने के साथ भारत के नंबर 5 खिलाड़ी भी बन गए है और फिलहाल वह इस सूची मे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है । निहाल कल से शुरू हो रहे विश्व कप मे जब खेलने उतरेंगे तो बहुत संभव है की वह अपने बेहतरीन खेल से कुछ बड़े उलटफेर भी कर पाएंगे । सर्बिया ओपन में अर्जुन एरिगासी सातवे तो आदित्य मित्तल दसवें स्थान पर रहे । आदित्य मित्तल अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल करने में सफल रहे । पढे यह लेख 

क्रोशिया रैपिड : विश्वनाथन आनंद नें कोरोबोव को हराया

09/07/2021 -

पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए उम्र बस नंबर है यह बात हर बार उनके शानदार खेल से साबित हो जाती है । 16 माह बाद ऑन द बोर्ड शतरंज मे खेल रहे आनंद नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के रैपिड मुकाबलों मे दूसरे दिन और बेहतर खेल दिखाते हुए 1 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 2 अंक अर्जित किए । उन्होने चौंथे और छठे राउंड में क्रमशः अजरबैजान के  ममेद्यारोव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली तो पांचवें राउंड में उक्रेन के  अंटोन कोरोबोव को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की । सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को छठे राउंड में मेजबान देश के इवान सरिक से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । रैपिड के अंतिम दिन आनंद का मुक़ाबला , सरिक , नीदरलैंड के अनीश गिरि और पोलैंड के जान डुड़ा से होगा । पढे यह लेख  

जॉर्डन को हरा आनंद नें की अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी

08/07/2021 -

पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की 16 माह के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी हो गयी है और एक बार फिर यह वापसी एक शानदार जीत से हुई है । आनंद नें क्रोशिया रैपिड के पहले दिन पहले ही राउंड में इस वर्ष टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । 51 वर्षीय आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपेनिंग में अपने घोड़े को कुर्बान करते हुए 22 वर्षीय जॉर्डन को रोमांचक अंदाज में हराया । दूसरे राउंड में उन्हे मकसीम लागरेव से हार मिली तो तीसरे राउंड में नेपोम्नियची से उन्होने बाजी ड्रॉ खेली । आनंद के लबे समय के बाद इस तरह ऑन द बोर्ड खेलना दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसको के लिए खुशी का क्षण रहा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया ।  

सर्बिया मास्टर्स में भारत के निहाल सयुंक्त बढ़त पर

07/07/2021 -

सर्बिया मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँच रहा है पर भारत के निहाल सरीन अपने खेल जीवन के एक नए अध्याय को लिखने के करीब पहुँच गए है । भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन छठे और सातवे राउंड में लगातार दो जीत के चलते अपने खेल जीवन में पहली बार 2650 अंको का आंकड़ा छूने के करीब पहुँच गए है । निहाल जिनकी वर्तमान रेटिंग 2620 है पहले ही सिल्वर लेक ओपन की जीत के चलते 17.4 अंको की बढ़त से 2637 अंको पर जा पहुंचे है और अब तक सर्बिया ओपन में 11.3 अंको की बढ़त हासिल कर चुके है । इस तरह उनकी कुल लाइव रेटिंग 2648.8 हो जाती है जो उन्हे भारत के कृष्णन शशिकिरण के ऊपर भारत के नंबर 5 खिलाड़ी बना रही है और विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में भी स्थान पहुंचा रही है । अब देखना होगा की क्या निहाल इसी स्थिति या बेहतर स्थिति में इस टूर्नामेंट का समापन करेंगे पढे यह लेख 

क्रोशिया जीसीटी रैपिड - जॉर्डन के खिलाफ होगी आनंद की शुरुआत , मकसीम और नेपो से भी आज मुक़ाबले

07/07/2021 -

क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के उदघाटन समारोह के साथ ही आने वाले मुकाबलों के पेयरिंग भी सामने आ गयी है । पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद पहले दिन सबसे पहले इस बर्ष के टाटा स्टील मास्टर्स विजेता फॉरेस्ट वान जॉर्डन से मुक़ाबला खेलते हुए अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे । इसके बाद आज के दिन आनंद के सामने फ्रांस के मकसीम लागरेव और रूस के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर इयान नेपोंनियची खेलते नजर आएंगे । उदघाटन समारोह मे आनंद पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव और इयान नेपोंनियची के साथ मंच साझा करते नजर आए । आज से लगातार तीन दिन तक रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर मैच का सीधा लाइव विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा । 

क्रोसिया जीसीटी - आनंद की वापसी पर सबकी नजरे

06/07/2021 -

विश्वनाथन आनंद भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं है , उनका खेलना , उनके मैच का परिणाम चाहे वो जीत हो हार हो या फिर ड्रॉ ,हमारे लिए ठीक वैसे ही हृदय की धड़कने बढ़ाने का काम करता है जैसे की क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर नें दशको तक किया । कोविड के चलते लंबे समय से वह असल शतरंज से दूर थे पर अब पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद मार्च 2020 के बाद से एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज मे वापसी करने जा रहे है । आनंद क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेलते नजर आएंगे । आनंद के अलावा प्रतियोगिता मे दुनिया के 10 और दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे , 7 जुलाई से 9 जुलाई तक रैपिड तो 10 और 11 जुलाई को ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले जाएँगे । खैर सबकी नजरे रहेंगी जब आनंद के सामने होंगे उनके पुराने प्रतिद्वंदी गैरी कास्पारोव ! पढे यह लेख 

Contact Us