chessbase india logo

जॉर्डन को हरा आनंद नें की अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी

by Niklesh Jain - 08/07/2021

पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की 16 माह के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी हो गयी है और एक बार फिर यह वापसी एक शानदार जीत से हुई है । आनंद नें क्रोशिया रैपिड के पहले दिन पहले ही राउंड में इस वर्ष टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । 51 वर्षीय आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपेनिंग में अपने घोड़े को कुर्बान करते हुए 22 वर्षीय जॉर्डन को रोमांचक अंदाज में हराया । दूसरे राउंड में उन्हे मकसीम लागरेव से हार मिली तो तीसरे राउंड में नेपोम्नियची से उन्होने बाजी ड्रॉ खेली । आनंद के लबे समय के बाद इस तरह ऑन द बोर्ड खेलना दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसको के लिए खुशी का क्षण रहा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया ।  

क्रोशिया रैपिड शतरंज – नीदरलैंड के जॉर्डन को हराकर आनंद नें की अच्छी शुरुआत 

ग्रांड चैस टूर 2021 के तीसरे पड़ाव क्रोशिया ग्रांड चैस टूर रैपिड के पहले दिन कुल 3 राउंड खेले गए । 16 माह बाद ऑन द बोर्ड शतरंज खेल रहे भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 51 वर्षीय विश्वनाथन आनंद के लिए पहला राउंड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मे उनकी वापसी का गवाह बना । पहले ही राउंड मे आनंद नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट पर एक रोचक जीत के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की । सिसिलियन डिफेंस मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आनंद नें घोड़े का बलिदान देकर 54 चालों मे जॉर्डन को पराजित किया ।

देखे इस जीत का हिन्दी मे विडियो विश्लेषण 

इसके बाद अगले ही राउंड मे आनंद को फ्रांस के मकसीम लागरेव से काले मोहरो से कारो कान ओपेनिंग मे हार का सामना करना पड़ा ।

तीसरे राउंड मे विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर और सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची से आनंद नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपेनिंग मे ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन 1.5 अंक जोड़ लिए ।

दूसरे दिन आनंद का मुक़ाबला अजरबैजान के शाकिरयार मेमेद्यारोव ,उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से होगा ।

तीन राउंड के बाद इयान नेपोंनियची 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ,विश्वनाथन आनंद ,मकसीम लागरेव ,ममेद्यारोव ,कोरोबोव ,ग्रीसचुक ,जान डुड़ा और इवान सारिक 1.5 अंक , अनीश गिरि और जॉर्डन 1 अंको पर खेल रहे है । 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us