CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

ग्लोबल चैस लीग डे-6 : त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स और अपग्रेड मुंबा मास्टर्स में कांटे की टक्कर, क्या आज बदलेगा समीकरण?

by Devansh Singh - 20/12/2025

टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग अपने मध्य पड़ाव से आगे बढ़ चुकी है और प्रतियोगिता के 6 दिन पूरे हो चुके हैं। जहाँ शुरुआती 5 दिनों में सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेल चुकी थीं, वहीं कल प्रतियोगिता के छठे दिन कुछ टीमों ने 2-2 मैच खेले और आज भी हमें 4 मैच खेलते नज़र आएंगे। कल तक शीर्ष स्थान पर चल रही त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपनी बढ़त अभी भी मज़बूत रखी हुई है और उन्होंने 5/7 मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा जमाए रखा है। वहीं दूसरे स्थान पर 4/6 मैच जीतकर होम टीम अपग्रेड मुंबा मास्टर्स चल रही है। तीसरे से अंतिम स्थान तक क्रमशः अल्पाइन एसजी पाइपर्स (3/6 जीत), गंगा ग्रैंडमास्टर्स (3/6 जीत), फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स (2/6 जीत) और पीबीजी अलास्का नाइट्स (2/7 जीत) पर हैं। आज गंगा ग्रैंडमास्टर्स और फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स 2-2 मुकाबले खेलेंगे, वहीं बाकी सभी टीमें 1-1 मुकाबला खेलने वाली हैं। मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में दिन के 3:30 बजे से ये मैच खेले जाने हैं और दर्शक इन बाज़ियों का लुत्फ़ स्टार स्पोर्ट्स, जियो हॉटस्टार और चेसबेस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर उठा सकते हैं। पढ़ें देवांश सिंह की यह रिपोर्ट, फोटो : आदित्य रॉय सूर, ग्राफ़िक : Tech Mahindra Global Chess League.



दिन-ब-दिन बढ़ रहा है रोमांच।

लगातार 5 दिन एक-एक मैच खेलने के बाद अब हर दिन 2-2 टीमें एक ही दिन में 2 मैच खेलते हुए नज़र आएंगी। जहाँ छठे दिन शीर्ष पर चल रही त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स और अंक तालिका में सबसे नीचे बैठी पीबीजी अलास्का नाइट्स ने 2 मैच खेले, वहीं आज हमें फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स और गंगा ग्रैंडमास्टर्स को 2-2 मैच खेलते हुए नज़र आएंगे। 20-20 मिनट की इन बाज़ियों को देखकर दर्शक भी काफ़ी खुश हैं और फ़टाफ़ट शतरंज का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

कुछ ऐसा नज़र आता है प्लेइंग हॉल

मैच नंबर 16 : पीबीजी अलास्का नाइट्स बनाम फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स (स्कोर 9-7)

पीबीजी अलास्का नाइट्स और फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स के बीच हुए मुकाबले में अलास्का नाइट्स ने 9-7 के स्कोर से फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डबल राउंड रॉबिन में पहले हुए मुकाबले में फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार नतीजा कुछ अलग रहा। जहाँ पहले बोर्ड पर हिकारू ने काले मोहरों से गुकेश को हराया, लेकिन इसके अलावा उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी जीत दर्ज करने में असफल रहा। अर्जुन एरिगैसी और सारा खादेम की शानदार जीत के दम पर अलास्का नाइट्स ने बाज़ी मार ली।

हिकारू ने हराया गुकेश को

मैच का स्कोर कुछ इस प्रक्रार रहा

मैच नंबर 17 : अल्पाइन एसजी पाइपर्स बनाम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स (स्कोर 12-8)

आख़िरकार त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स का विजयी रथ रुक ही गया और आइकन बोर्ड पर अलीरेज़ा फ़िरोज़जा को पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे बोर्ड पर अनिश गिरी ने भी एक शानदार बाज़ी खेली और वेई यी को हराया। प्रज्ञानन्दा ने विदित को हराया, तो वहीं नीनो बत्सियाश्विली ने अलेक्ज़ेंड्रा कोस्तेनियुक को मात दी। अल्पाइन एसजी पाइपर्स सिर्फ़ 2 बाज़ियाँ हारे, जिनमें एक प्रोडिजी बोर्ड पर लियोन ल्यूक मेंडोंका और होउ यीफ़ान की बाज़ी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 12-8 के स्कोर से आसानी से जीत दर्ज की।

अलिरेज़ा को मिली पहली हार

अनीश ने खेला सबसे बेहतरीन गेम

फाइनल स्कोर कुछ इस प्रकार है

मैच नंबर 18 : गंगा ग्रैंडमास्टर्स बनाम अपग्रैड मुंबा मास्टर्स (स्कोर 6-11)

गंगा ग्रैंडमास्टर्स और अपग्रैड मुंबा मास्टर्स के बीच हुआ मुकाबला एक समय काफ़ी रोमांचक स्थिति में नज़र आ रहा था, जहाँ पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद, मुंबा मास्टर्स के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव से जीतते हुए दिखाई दे रहे थे, तो वहीं प्रोडिजी बोर्ड पर भी रौनक के जीतने की उम्मीद थी। लेकिन दोनों ही बाज़ियों का अंत ड्रॉ में हुआ और वेस्ली सो, शखरियार मामेदयारोव और कोनेरु हम्पी की जीतों के चलते मुंबा मास्टर्स ने आसानी से 11-6 के स्कोर से जीत दर्ज की।

जीतने में असमर्थ रहे आनंद

फाइनल स्कोर कुछ इस प्रकार रहा

मैच नंबर 19 : पीबीजी अलास्का नाइट्स बनाम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स (स्कोर 9-10)

दिन का अंतिम मैच ही दिन का सबसे रोमांचक मैच रहा, जहाँ एक ओर आइकन बोर्ड पर गुकेश ने अलीरेज़ा को हराकर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन वेई यी ने शानदार शतरंज दिखाते हुए अर्जुन को हराया। वहीं विदित ने भी लिनियर को मात दी। अंतिम मुकाबला डेनियल डार्डा बनाम मौरिज़ी का था, जिसमें अगर डार्डा जीत जाते तो अपनी टीम की नैया भी पार लगवा सकते थे, लेकिन मौरिज़ी ने उन्हें ड्रॉ पर रोक लिया और अपनी टीम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की 10-9 से जीत सुनिश्चित की।

गुकेश ने हराया अलिरेज़ा को

विदित की जीत रही महत्वपूर्ण

अंतिम स्कोर कुछ इस प्रकार रहा

6 दिनों के बाद अंक तालिका कुछ इस प्रकार नज़र आ रही है

छटे दिन के सभी मुकाबले नीचे देखे :

आज होने वाले मुकाबले :

नीचे दी गयी है कुछ महत्वपूर्ण लिंक :

प्रतियोगिता के फोटो : फ़ोटो
टिकट खरीदने के लिए : टिकट
GCL साइट : GCL

समय सारिणी : खोले
हिंदी चैस बेस इंडिया यूट्यूब :हिंदी चेसबेस इंडिया




Contact Us