chessbase india logo

विक्रमादित्य बने प्रथम बिजनौर ओपन के विजेता

by Niklesh Jain - 04/12/2023

उत्तर प्रदेश में शतरंज की नयी क्रांति लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी यूपी बूस्टर सीरीज के प्रथम आयोजन " बिजनौर ओपन फीडे रेटेड शतरंज स्पर्धा " का खिताब महाराष्ट्र के अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी नें अपने नाम कर लिया , अपने शानदार खेल से विक्रमादित्य नें 100 % स्कोर करते हुए अपने सातों मुक़ाबले जीते और पहला स्थान हासिल किया । अंतिम राउंड में उन्होने दूसरे वरीय इंटरनेशनल मास्टर तामिलनाडु के बालसुब्रमण्यम को पराजित किया । उत्तर प्रदेश के स्पर्श यादव नें दूसरा और गोपाल कृष्ण माहेश्वरी नें तीसरा स्थान हासिल किया । चेसबेस इंडिया की ओर से अंतिम दिन कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों का साइमल आयोजित किया गया साथ ही सातों राउंड के बेस्ट गेम पुरुस्कार की घोषणा भी की गयी । बिजनौर ओपन का अगला आयोजन मार्च में प्रस्तावित किया गया है । पढे यह लेख 

बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और विवेक कॉलेज के डायरेक्टर और सचिव से पुरस्कार लेते विक्रमादित्य 

विक्रमादित्य नें जीता बिजनौर ओपन का खिताब , जीते सातों मुक़ाबले 

यूपी के बिजनौर में आयोजित हुए प्रथम बिजनौर ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का खिताब महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर और टॉप सीड विक्रमादित्य कुलकर्णी नें सभी राउंड जीतकर अपने नाम कर लिया । उन्हे पुरुस्कार के तौर पर 40 हजार रुपेय और शानदार ट्रॉफी प्रदान की गयी । 

अंतिम राउंड में उन्होने खिताब के दूसरे दावेदार तामिलनाडु के इंटरनेशनल मास्टर बालसुब्रमण्यम को पराजित किया

उत्तर प्रदेश के स्पर्श यादव दूसरे स्थान पर रहे उन्होने अंतिम राउंड में 

दिल्ली हरीश शर्मा को पराजित किया 

वहीं यूपी के गोपाल कृष्ण तीसरे स्थान पर रहे उन्होने अंतिम राउंड में 

यूपी के ही आभास को मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया 

अंतिम राउंड के ठीक पहले कोलंबिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें "चेसबेस इंडिया साइमल शतरंज" सभी आयु वर्ग विजेताओ और श्रेष्ठ महिला दो खिलाड़ियों के साथ एक साथ साइमल मुक़ाबला खेला 

इस दौरान सनन्दा आर और आयुष सक्सेना से जीतने में सफल रहे 

एंजेला नें 5 जीत 3 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाए और उनका जीत का प्रतिशत 65% रहा । 

चेसबेस इंडिया बेस्ट गेम अवार्ड 

चेसबेस इंडिया नें आयोजन समिति के साथ मिलकर बेस्ट गेम ऑफ राउंड के कुल सात पुरुस्कार रखे थे जिसमें 1 हजार के नकद पुरुस्कार के अलावा 1 साल का चेसबेस अकाउंट भी दिया गया 

, इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य और बालसुब्रमण्यम नें दो बार यह पुरूष्कार अपने नाम किया । 

उत्तर प्रदेश के 80 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर वज़ीर अहमद खान नें पहले राउंड का बेस्ट गेम अवार्ड अपने नाम किया 

दूसरे और छठे राउंड में यह पुरुस्कार रामनाथन बालासुब्रमण्यम को दिया गया खासतौर पर छठे राउंड में उन्होने अपने हाथी को कुर्बान करते हुए शानदार अंदाज में मुक़ाबला ड्रॉ किया 

चौंथे राउंड में आशु वर्मा तो 

पांचवें राउंड में यह पुरस्कार गौरव सुनील दत्त राणा को दिया गया 

वहीं खिताब विजेता विक्रमादित्य नें तीसरे और अंतिम सातवें राउंड में यह पुरुस्कार अपने नाम किया 

https://chessbase.in/online-shop/#!/ChessBase-Account-Premium/p/67203081/category=20218049

देखे सभी बेस्ट गेम के मुक़ाबले 

फोटो गैलरी 

कार्यक्रम की शुरुआत एक बार फिर विवेक कॉलेज की छात्राओं नें गणेश वंदना से की 

विजेताओं को मिलने वाली ट्रोफियों को ले जीती छात्राएँ 

आयु वर्ग विजेताओं की ट्रॉफियाँ 

बिजनौर ओपन के शीर्ष 20 खिलाड़ियों को दी गईं ट्रॉफियाँ 

बिजनौर ओपन के शीर्ष पाँच खिलाड़ी अतिथिगण के साथ 

11 से 15 वे स्थान पर रहे खिलाड़ी 

16 से 20वे स्थान पर रहे खिलाड़ी 

यूपी के शीर्ष तीन खिलाड़ियों के पुरूष्कार 

सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी 

बेस्ट अंडर 10 खिलाड़ी 

बेस्ट बिलो 1500 के खिलाड़ी 

आयोजन टीम के सभी सदस्य 

टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक संदेश नगरनाइक और टूर्नामेंट डायरेक्टर निकलेश जैन नें पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न कराया 

 

 

 

 

सभी मुक़ाबले 


Related news:
2nd Bijnor Open Classical FIDE Rated Chess tournament starts from 17th March

@ 02/02/2024 by ChessBase India (en)
IM Vikramaditya Kulkarni wins Bijnor Open 2023

@ 08/12/2023 by Niklesh Jain (en)

Contact Us