chessbase india logo

टाटा स्टील रैपिड D1: अरोनियन नें बनाई एकल बढ़त

by Niklesh Jain - 17/11/2021

टाटा स्टील शतरंज इंडिया के पहले दिन की शुरुआत शानदार रैपिड मुकाबलों के साथ हुई , वैसे तो पहले दिन कुल 3 राउंड हुए पर 15 मुकाबलों मे 12 के परिणाम निकले जबकि सिर्फ 3 मुक़ाबले ही ड्रॉ रहे । खैर प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी लेवोन अरोनियन अपने नाम के अनुसार सब पर भारी पड़े और अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर पहले दिन एकल बढ़त बनाने मे कामयाब रहे । भारत की ओर से विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और प्रग्गानंधा नें शानदार खेल दिखाया और 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के अधिबन भास्करन के बीच तीसरे राउंड मे पहला अंक बनाने की दौड़ मे परहम आगे निकल गए जबकि अधिबन को अंतिम दिन ज़ोर लगाना होगा । पढे यह लेख 

टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज – जीत की हैट्रिक के साथ लेवोन अरोनियन नें बनाई बढ़त 

Photo: @LennartOotes

टाटा स्टील इंडिया शतरंज मे रैपिड मुकाबलों की शुरुआत हो गयी है और अर्मेनिया के दिग्गज ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के टॉप सीड लेवोन अरोनियन नें पहले दिन अपने तीनों मैच जीतकर एक अच्छी शुरुआत की है और एकल बढ़त हासिल कर ली है , अरोनियन नें सबसे पहले यूएसए के सैम शंकलंद को पराजित कर अपना खाता खोला और उसके बाद दूसरे राउंड मे उन्होने भारत के अधिबन भास्करन को पराजित किया ।

वही भारत के विदित गुजराती नें भी पहले राउंड मे अधिबन तो दूसरे राउंड मे वियतनाम के ले कुयांग लिम को मात देकर 2 अंक बना लिए थे

और ऐसे मे तीसरे राउंड मे विदित और अरोनियन के बीच एक जोरदार मुक़ाबला खेला गया जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित को क्यूजीडी ओपनिंग मे अरोनियन नें 71 चालों मे पराजित कर दिया । 

बात करे अन्य खिलाड़ियों की तो भारत के अर्जुन एरिगासी नें एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए पहले राउंड मे ईरान के परहम मघसूदलू को तो तीसरे राउंड मे हमवतन मुरली कार्तिकेयन को मात दी ! ताल मेमोरियल मे अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों मे आए अर्जुन नें एक बार फिर अपने बढ़े हुए स्तर से परिचय कराया । 

उन्हे दूसरे राउंड मे भारत के आर प्रग्गानंधा से हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रग्गानंधा नें अन्य दो मुकाबलो मे वैशाली और यूएसए के शंकलंद से ड्रॉ खेलकर दिन का समापन किया । 

Rank after Round 3

Rk.SNo NamesexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
17
GMAronian LevonARM27613,00,03,5032
29
GMPraggnanandhaa RIND18212,00,03,0010
33
GMErigaisi ArjunIND23232,00,02,5020
46
GMVidit Santosh GujrathiIND26392,00,01,5022
54
GMShankland SamUSA26471,50,02,0011
610
GMLe Quang LiemVIE27151,50,01,2511
71
GMKarthikeyan MuraliIND23881,50,01,2510
88
GMMaghsoodloo ParhamIRI25161,00,00,0011
92
WGMVaishali RwIND22100,50,01,0000
105
GMAdhiban B.IND26260,00,00,0000

पहले दिन के बाद अरोनियन 3 अंक , प्रग्गानंधा , अर्जुन और विदित 2 अंक ,शंकलंद ,लिम और मुरली 1.5 अंक ,परहम 1 अंक , वैशाली 0.5 अंक पर खेल रहे है जबकि अधिबन अभी अपना खाता नहीं खोल पाये है । 

इससे पहले कल हुए उदघाटन समारोह के दौरान की तस्वीर 

प्रतियोगिता मे विश्वनाथन आनंद की नयी भूमिका सभी जूनियर खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही है 

सागर शाह और तानिया सचदेव प्रतियोगिता के आधिकारिक कोमेंट्री टीम के प्रमुख सदस्य है 

तो समय रैना भी इसमे विश्लेषण करते नजर आएंगे 

हिन्दी चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले