chessbase india logo

अर्जुन बने टाटा स्टील इंडिया रैपिड विजेता " इस अर्जुन का निशाना सटीक है !

by Niklesh Jain - 20/11/2021

अगर आप मेरे शब्दो को कहीं दर्ज करना चाहें तो कर लीजिये ,अर्जुन एरिगासी अगले एक दशक मे भारतीय शतरंज के सबसे बड़े नामों मे से एक होगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिल चुका है जिस पर आप महत्वपूर्ण और बड़े मुकाबलों मे भरोसा कर सकते है । अर्जुन नें चैम्पियन चैस टूर से जो आत्मविश्वास हासिल किया उसका सबसे बड़ा नजारा उन्होने रीगा मे हुए लिंडोरस एबी ताल मेमोरियल मे दिखाया और अब टाटा स्टील इंडिया में उनकी प्रतिभा सबके सामने आ चुकी है उन्हे इस समय प्रशिक्षण दे रहे पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की मेहनत भी साफ नजर आ रही है , कहते है सफलता का एक सूत्र अनुभव और मेहनत के मिलने से सामने आता है और फिलहाल उसका नाम हम अर्जुन कह सकते है । पढे यह लेख 

टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज – भारत के अर्जुन एरिगासी बने विजेता

टाटा स्टील इंडिया शतरंज मे रैपिड मुकाबलों के तीसरे दिन भी भारत के अर्जुन एरिगासी नें इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया और इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद टाटा स्टील इंडिया शतरंज का कोई भी खिताब जीतने वाले अर्जुन दूसरे खिलाड़ी बन गए है ।

तीसरे दिन के शुरुआत मे अर्जुन नें एक अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की और उन्होने पहले हमवतन अधिबन भास्करन और फिर विदित गुजराती से खेलते हुए अंतिम राउंड के पहले भी एक अंक की बढ़त को बनाए रखा

और फिर सबसे निर्णायक मैच में टॉप सीड अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को उन्होने एक बेहद कठिन स्थिति से वापसी करते हुए आधा अंक बांटने पर विवश कर दिया और कुल 9 राउंड में 6.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया 

अर्जुन की इस जीत पर उन्हे सहित भारत के कई जूनियर खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे रहे पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद बेहद खुश दिखाई दिये और उन्हे भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बताया 


अर्जुन नें 9 मैच में से सिर्फ एक मैच गंवाया जबकि 5 जीते और 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले । । 5.5 अंको पर तीन खिलाड़ी रहे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अरोनियन दूसरे , भारत के आर प्रग्गानंधा तीसरे और विदित गुजराती चौंथे स्थान पर रहे ।


अन्य खिलाड़ियों में 5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर भारत के मुरली कार्तिकेयन पांचवें ,यूएसए के सैम शंकलंद छठे ,4.5 अंक बनाकर ईरान के परहम मघसूदलू सातवे ,4 अंक बनाकर वियतनाम के ले कुयांग लिम आठवे ,2 अंक बनाकर अधिबन भास्करन नौवे, और 1.5 अंक बनाकर वैशाली अंतिम दसवें स्थान पर रही । 

देखे सभी मुक़ाबले