chessbase india logo

इंडियन क्वालिफायर - निहाल और शशिकिरण हुए बाहर

by Niklesh Jain - 07/05/2021

इंडियन चैस टूर क्वालिफायर के पहले दिन जितने रोमांच की उम्मीद थी उससे ज्यादा देखने को मिला और दो ऐसे खिलाड़ी जिन्हे खिताब का दावेदार कहा जा रहा था पहले ही दिन हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । निहाल सरीन को अर्जुन एरिगासी नें बेहतरीन खेल से 2.5-1.5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया तो कृष्णन शशिकिरण को युवा मित्रभा गुहा ने पराजित करते हुए सभी को चौंका दिया । इसके अलावा हर्षा भारतकोठी नें आज के एकमात्र टाईब्रेक मे एसपी सेथुरमन को 4-2 से मात देकर बाहर किया तो गुकेश नें अनुभवी अभिजीत गुप्ता को मात्र 3 मैच मे ही 2.5-0.5 से मात देते हुए अगले दौर मे जगह बना ली । हालांकि वरीय खिलाड़ियों मे अधिबन भास्करन , सूर्या गांगुली , प्रग्गानंधा और अरविंद चितांबरम जीतकर क्वाटर फाइनल मे प्रवेश कर गए है । देखे विडियो विश्लेषण और पढे यह लेख 

मेल्टवाटर इंडियन क्वालिफायर शतरंज – निहाल को हरा अर्जुन नें किया उलटफेर ,शशिकीरण भी हुए बाहर 

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर का इंडियन ओपन जल्द ही आने वाला है और उसमें विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ चार भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका मिलना है । विश्वनाथन आनंद की अनुपस्थिति मे विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा को मौका मिलना तय है जबकि दो अन्य स्थान के लिए 16 भारतीय खिलाड़ियों के बीच इंडियन क्वालिफायर शतरंज नॉक आउट आधार पर खेला जा रहा है

जिसमें पहले ही दिन बड़ा उलटफेर हुआ खिताब के प्रबल दावेदार निहाल सरीन अर्जुन एरगासी से 2.5-1.5 से हारकर बाहर हो गए है ,

एक और उलटफेर मे दिग्गज कृष्णन शशिकीरण युवा मित्रभा गुहा से 2.5-1.5 से हारकर बाहर हो गए 

अन्य मुकाबलों मे पहले दिन प्रग्गानंधा नें मुरली कार्तिकेयन को 2.5-1.5 से हराया , दोनों के बीच पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद दूसरे मुक़ाबले मे प्रग्गा पूरी तरह से जीती बाजी समय खत्म होने के चलते हार गए । खैर उसके बाद उन्होने अरिबटर को बताया की यह उनकी गलती से नहीं सर्वर की गलती से हुआ था ऐसे मे उन्हे आधा अंक वापस दिया गया हालांकि इस बारे मे अभी उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है । खैर अंतिम मुक़ाबले मे उन्होने मुरली को मात देते हुए क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली 

टॉप सीड अधिबन भास्करन नें आरोण्यक घोष को 2.5-0.5 से  पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल मे जगह बनाई 

 

गुकेश डी नें अभिजीत गुप्ता को 2.5-0.5 से मात दी दूसरे मैच मे उनका आक्रमण देखने लायक था 

हर्षा भारतकोठी नें एसपी सेथुरमन को 4-2 से  हराया 

अरविंद चितांबरम नें हरिका द्रोणावल्ली को 3-1 से  आसानी से पराजित किया 

सूर्या शेखर गांगुली नें विसाख एनआर को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है ।

अब क्वाटर फाइनल मे अधिबन भास्करन से प्रग्गानंधा , सूर्या शेखर गांगुली से अरविंद चितांबरम , अर्जुन एरगासी से हर्षा भारतकोठी तो मित्रभा गुहा से गुकेश मुक़ाबला खेलेंगे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर पहले दिन के खेल का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले 

आधिकारिक वेबसाइट 



Contact Us