विश्व चैंपियनशिप R5: नेपोमनिशी की वापसी , 3-2 से बनाई बढ़त
किसी भी खेल में किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत इस बात को माना जाता है की क्या उसमें हार के बाद वापसी की क्षमता है और फिलहाल कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के दोनों प्रतिभागी रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन दोनों इस क्षमता को साबित कर चुके है । आज विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पाँचवाँ राउंड जब शुरू हुआ तो सबकी जेहन में पिछले राउंड में डिंग की वापसी की यादें थी पर जब खेल का अंत हुआ तो दुनिया नें नेपोमनिशी की वापसी भी देख ली । तो नेपो नें एक बार फिर से विश्व चैंपियनशिप में बढ़त हासिल कर ली है और 14 राउंड के टूर्नामेंट में 9 राउंड शेष रहते वह 3-2 से आगे चल रहे है , पढे यह लेख ... Photo: Stev Bonhage ,Anna Shtourman
_KFH7S_1024x631.jpeg)
विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 4 : नेपोमनिशी की वापसी डिंग को हराकर 3-2 से हुए आगे
अस्ताना, कज़ाकिस्तान विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के पाँचवाँ राउंड एक बार फिर से एक बेहतरीन मुक़ाबले का गवाह बना और जहां पिछले राउंड में चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया था पिछले राउंड की हार से उबरते हुए रूस के यान नेपोमनिशी ने पांचवें राउंड में जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप में बढ़त बना ली

और अब नेपो 3-2 से आगे हो गए है ।
_Z61CV_1024x683.jpeg)
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपो नें एक बार फिर राय लोपेज ओपनिंग में भरोसा जताया खेल की 12 वीं चाल में अपने ऊंट से ओपनिंग से हटकर नयी चाल खेलते हुए डिंग को सोचने पर मजबूर कर दिया , शुरुआत से ही बोर्ड पर नेपो के मोहरो नें ज्यादा नियंत्रण लिया हुआ था और डिंग के मोहरो के बीच खराब तालमेल के चलते 30वीं चाल में घोड़ो की अदला बदली के बाद नेपो ने मजबूत स्थिति हासिल कर ली और डिंग के राजा पर लगातार आक्रमण के चलते 48 चालों में जीत हासिल की ।
अब अगले राउंड में डिंग लीरेन सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे । 14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में अब 9 राउंड और खेले जाने बाकी है ।
