chessbase india logo

ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

by Niklesh Jain - 31/07/2022

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें लगातार दूसरे राउंड में सभी बाधाओं को पार करते हुए दूसरी जीत हासिल की और यह यह जीत सभी 6 टीमों नें हासिल की , प्रमुख भारतीय टीमों में पुरुष टीम नें मोलदोवा को तो महिला टीम नें अर्जेन्टीना को 3.5-0.5 से पराजित किया ,इस दौरान अर्जुन एरिगासी और कोनेरु हम्पी की बाजी ड्रॉ रही जबकि बाकी सभी बोर्ड पर भारत नें शानदार जीत हासिल की । पुरुष वर्ग में भारत की युवा टीम नें दूसरे दिन भी क्लीन स्वीप करते हुए ,एस्टोनिया को 4-0 से हराकर एक बार फिर पूरे अंक हासिल कर लिए ।पुरुष सी टीम नें मेक्सिको ओर बेहद करीबी 2.5-1.5 से जीत हासिल की तो महिलाओं में बी टीम नें लातविया तो सी टीम नें सिंगापुर को पराजित किया । आज भारत की मुख्य टीम को ग्रीस तो महिला टीम को इंग्लैंड की मजबूत टीम का सामना करना होगा । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड – दूसरे दिन भी जीता भारत  - पुरुष टीम नें मोलदोवा को तो महिला टीम नें अर्जेन्टीना को दी मात 

44वें शतरंज ओलिम्पियाड में  दूसरे दिन भारतीय टीम नें अपने जीत के क्रम को बरकरार रखा और दोनों वर्गो में तीनों टीम एक बार फिर अपना परचम फहराने में कामयाब रही है । 

पुरुष वर्ग में भारत की मुख्य टीम नें मोलदोवा को 3.5-.5 के अंतर से पराजित किया दूसरे दिन टीम नें विदित गुजराती को विश्राम दिया और उनकी जगह टीम के शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा नें इवान स्चीतों को मात देते हुए टीम को पहली जीत दिलाई

,तीसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन नें तो

चौंथे बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण को लगातार प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की 

हालांकि दूसरे बोर्ड पर भारत के अर्जुन एरिगासी को आन्द्रे माकोवि नें आधा अंक बांटने पर मजबूर कर दिया ।

भारत की बी टीम नें आज फिर कमाल दिखाया और लगातार दूसरे दिन क्लीन स्वीप से जीत हासिल की टीम के लिए आज  गुकेश , प्रग्गानंधा , अधिबन और रौनक नें मुक़ाबले अपने नाम करते हुए करते हुए एस्टोनिया को 4-0 से हराया

जबकि भारत की सी टीम एक मुश्किल मुक़ाबले में मेक्सिको से 2.5-1.5 से जीतने में कामयाब रही । 

 

हालांकि प्रतियोगिता की टॉप सीड और सितारों से सजी अमेरिका ( यूएसए ) को जीतने के लिए बड़ी मुश्किल आई और उन्हे 2.5-1.5 से ही जीत हासिल हुई ,अमेरिका के फबियानों करूआना ,वेसली सो ,सैम शंकलंद को अपने अंक बांटने पड़े जबकि सिर्फ दोमिंगेज पेरेज जीत हासिल कर सके ।

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें आज नॉर्वे का नेत्तृत्व करते हुए टीम को महत्वपूर्ण जीत हासिल करते हुए टीम को उरागुए के खिलाफ 4-0 से जीत दिला दी । चौंथे बोर्ड पर स्पेन नें बेल्जियम को 3.5-.5 से तो पांचवें बोर्ड पर पोलैंड नें कोलोम्बिया को 3-1 से मात दी ।  

महिला वर्ग में भारत नें आज अर्जेन्टीना को 3.5-1.5 से हराते हुए अपनी लय को बरकरार रखा ,टीम के लिए वैशाली आर , भक्ति कुलकर्णी और तानिया सचदेव नें जीत दर्ज की जबकि हम्पी का मैच मरिसा जुएरिल के साथ ड्रॉ रहा ,

भारत की बी टीम नें लातविया को 3.5-1.5 से

तो टीम सी नें सिंगापूर को 3-1 से मात दी । अन्य मुकाबलों में उक्रेन ने टर्की को 3-1 से ,जॉर्जिया नें लिथुयनिया को 2.5-1.5 से पराजित किया । 

देखे सभी मैच 


हिन्दी चेसबेस  इंडिया यूट्यूब चैनलपर लगातार दूसरे दिन भी मैच का सीधा प्रसारण किया गया !

अपने सुझाव आप निकलेश को ट्विटर @nikchess पर टैग करके दे 


Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us