chessbase india logo

आनंद और गेलफंड खेलेंगे लियॉन मास्टर्स का फाइनल

by Niklesh Jain - 10/07/2022

पिछली बार जब आनंद और बोरिस गेलफंड किसी टूर्नामेंट के फाइनल में चार रैपिड खेलते नजर आए थे तो वह मौका था मई 2012 की विश्व शतरंज चैंपियनशिप का जिसमें आनंद और गेलफंड के बीच 12 क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेक खेला गया था तब आनंद नें बोरिस को 2.5-1.5 से हराकर पाँचवीं बार विश्व खिताब जीत लिया था । एक बार फिर आनंद और गेलफंड रैपिड मुक़ाबले का फाइनल खेलने जा रहे है और ये होने जा रहा है स्पेन में चल रहे लियॉन मास्टर्स में जहां आनंद नें स्पेन के संटोस लताशा को तो गेलफंड नें रूस के एसीपेंकों को रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई है । पढे यह लेख 

लियॉन मास्टर्स शतरंज – आनंद और बोरिस के बीच होगा फाइनल 

35वें लियॉन शतरंज फेस्टिवल रैपिड टूर्नामेंट का फाइनल  मुक़ाबला भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का मुक़ाबला उनके लंबे समय तक करीबी प्रतिद्वंदी रहे इज़राइल के बोरिस गेलफंड के बीच खेला जाएगा । इस नॉक आउट रैपिड मुक़ाबले के लिए आनंद और गेलफंड के अलावा मेजबान स्पेन के जेमे संटोस लताशा और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को शामिल किया गया था और इनके बीच चार रैपिड मुकाबलों का सेमी फाइनल मुक़ाबला खेला गया

जिसमें आनंद नें लताशा को तो बोरिस नें एसीपेंकों को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है । 

आनंद नें लताशा के खिलाफ आनंद पहला रैपिड हारने के बाद वापसी करते हुए चार रैपिड का मुक़ाबला 1.5-2.5 से जीतने में कामयाब रहे ।

बोरिस गेलफंड और आन्द्रे एसीपेंकों के बीच चार रैपिड के बीच मुक़ाबला 2-2 से ड्रॉ रहा इसके बाद ब्लिट्ज़ टाईब्रेक 1-1 से बराबरी पर छूटा ऐसे में अंतिम अरमागोदेन टाईब्रेक जीतकर बोरिस नें फाइनल में जगह बना ली । 

अब आनंद और बोरिस के बीच चार रैपिड मुकाबलों का फाइनल खेला जाएगा । 




Contact Us