
शतरंज से सीखे मुश्किलो का सामना करना - ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा
22/05/2020 -हरियाणा के छोटे से शहर रोहतक से निकलकर अपनी मेहनत के दम पर भारतीय शतरंज जगत में सबसे ज्यादा फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने पास रखने वाले ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को भारतीय शतरंज में एक खास स्थान हासिल है उनकी नैसर्गिक खेलने की क्षमता उन्हे हमेशा से एक खास श्रेणी में रखती है । एक इंसान के तौर पर भी हिमांशु की व्यंग और हास्य करने क्षमता के साथ उनका अच्छा व्यवहार आपको प्रभावित करता है ।वर्तमान में हिमांशु मुंबई के आयकर विभाग में खेल कोटे में कार्यरत है । हिमांशु नें कुछ दिनो पहले पंजाब केसरी से बातचीत की थी । पढे यह लेख