
क्लच इंटरनेशनल QF : अरोनियन की ग्रीसचुक पर रोमांचक जीत
08/06/2020 -अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित क्लच इंटरनेशनल शतरंज के दूसरे दिन भी रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले सबसे ज्यादा अच्छा मुक़ाबला होगा अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के बीच । दोनों के बीच 12 राउंड के क्वाटर फ़ाइनल में पहले छह राउंड के बाद अरोनियन नें 5-3 से बढ़त कायम कर ली है और सबसे ज्यादा रोमांच उनकी आखिरी जीत पर आया जब दोनों खिलाड़ी 3-3 से बराबरी पर थे । एक अन्य मुक़ाबले में अमेरिका के शीर्ष खिलाड़ी फबियानों करूआना नें हमवतन लिनियर दोमिंगेज को आसानी से पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त कायम कर ली है । पढे यह लेख