
विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पहले गुकेश से जुड़े माइंड गुरु पैडी अप्टन
29/10/2024 -भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने शतरंज विश्व चैम्पियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पैडी अप्टन को मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। अप्टन, जो पहले 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और 2024 में ओलंपिक हॉकी कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के साथ काम कर चुके है , गुकेश के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण क्षणों में और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। गुकेश और चीन के डिंग लीरेंन के बीच होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप को शुरू होने में अब एक माह से भी कम समय बचा है ऐसे में दुनिया भर के शतरंज प्रेमी बेसब्री से इस मुक़ाबले का इंतजार कर रहे है । पढे यह लेख