
कार्लसन नें विश्व कप जीता , प्रज्ञानन्दा हारकर भी छा गए
25/08/2023 -विश्व कप 2023 का खिताब जीतकर कार्लसन नें आखिरकार वह उपलब्धि भी हासिल कर ली जो उनके अद्भुत और शानदार खेल जीवन में बाकी रह गयी थी , कार्लसन अब पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहने के अलावा फीडे कैंडिडैट और फीडे विश्व कप जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए है , हालांकि अगर इसमें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ के खिताब को भी जोड़ दिया जाये तो कार्लसन पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होने सारे प्रतिष्ठित विश्व खिताब जीते है । बात प्रज्ञानन्दा की करे तो वह भले ही फाइनल मुक़ाबला हार गए और उपविजेता रहे पर कई मायनों में उन्होने बहुत कुछ हासिल किया , यह विश्व कप उनके खेल जीवन का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ , प्रज्ञानन्दा पहली बार विश्व के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए है साथ ही कैंडिडैट में उन्होने स्थान बनाकर वह उपलब्धि हासिल की है जिसका इंतजार आज भी विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी कर रहे है । यूएसए के फबियानों करूआना भी तीसरे स्थान पर रहे कैंडिडैट के लिए जगह बनाने में सफल रहे । पढे यह लेख Photo : Maria Emelianova Chesscom / Fide / Shahid Ahamad