chessbase india logo

चैसबेस इंडिया का अप्रैल ट्रेनिंग कैंप 2024 सम्पन्न

by Niklesh Jain - 11/04/2024

पिछले वर्ष शुरू किए गए चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप की श्रंखला में इस वर्ष का पहला ट्रेनिंग कैंप 2 अप्रैल से 7 अप्रैल के दौरान भोपाल स्थित चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी में सम्पन्न हुआ , इस कैंप के लिए इस बार आसाम , गुजरात , महाराष्ट्र, तामिलनाडु और मध्य प्रदेश से कुल 8 प्रतिभागियों नें प्र्तिभागिता की । कैंप में पहले पाँच दिन सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन 8 घंटे प्रशिक्षण दिया गया और इस प्रकार खिलाड़ियों नें इस दौरान करीब 40 घंटे की ट्रेनिंग की । हर दिन ध्यान से शुरू होकर प्रशिक्षण तीन हिस्सो में आयोजित किया गया । छठे दिन हमेशा की तरह खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल और आस पास के जिलों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों नें भाग लेकर इसे सफल बनाया । चेसबेस इंडिया का अगला कैंप जून में प्रस्तावित है , अब तक चैसबेस इंडिया द्वारा कुल चार कैंप आयोजित किए जा चुके है । पढे यह लेख 

अप्रैल 2024 चैसबेस इंडिया कैंप सम्पन्न 

शतरंज प्रशिक्षण में चैसबेस इंडिया नें पिछले वर्ष जो मुहिम शुरू की थी वह अनवरत जारी है और इसी क्रम में एक बार फिर चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन अप्रैल माह में किया गया ,इस कैंप में इस बार खास बात यह थी की इस भाग लेने वाले सभी बच्चे थे जिनकी उम्र 8 साल से लेकर 14 वर्ष के बीच थी ,कैंप में भाग लेने के लिए एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सो से खिलाड़ी यहाँ पहुंचे । 

कैंप में आसाम से जगजीत सिंह , गुजरात से अनुज राठी , महाराष्ट्र से रचित ठक्कर ,चेन्नई से हरी वर्धन सतीशकुमार ,और मध्य प्रदेश से मेदान्त जैन , प्रिंस सोनी , दिवयांश जैन और दिवस जैन नें प्रतिभागिता की 

कैंप की शुरुआत हर दिन योगा और ध्यान के साथ सुबह 8.45 पर होती थी , जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को मैच के पहले अपनी सांस पर बेहतर नियंत्रण , भावनाओ पर नियंत्रण सिखाना था , इस दौरान विश्व चैम्पियन और बेहतरीन खिलाड़ियों की फिटनेस मंत्र पर भी हर रोज बातचीत होती थी 

अप्रैल 2024 के कैंप में इन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया 

कैंप के पहले हिस्से में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश दिये गए विषय पर गहराई से बच्चो को पढ़ाते थे 

जो करीब 4 घंटे की क्लास होती थी

इसके बाद अनुभवी महिला इंटरनेशनल मास्टर कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों खिलाड़ियों से सबंधित विषय पर एक साइमल मुक़ाबला खेलती थी और फिर उनके द्वारा  विश्लेषण करते हुए सुझाव खिलाड़ियों को दिये जाते थे 

कैंप के पांचवें दिन सभी को पाँच दिन पढे सभी विषय से सबन्धित एक परीक्षा भी देनी पड़ी , अनुज राठी कैंप के अंतिम दिन परीक्षा देते हुए 

आसाम से जगजीत सिन्हा 

चेन्नई के हरिवर्धन 

मध्य प्रदेश के प्रिंस सोनी 

भोपाल के मेदान्त जैन 


मुंबई के रचित ठक्कर

मध्य प्रदेश जबलपुर के दिवयांश जैन 

मध्य प्रदेश जबलपुर के दिवस जैन 

खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज 

कैंप के छठे दिन खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट के कुल तीसवें और कुल छठे रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , इस बार इस टूर्नामेंट की पुरूष्कार राशि कुल 25,000 रुपेय रखी गयी थी 

छठे खेलो चैस रैपिड का खिताब 2022 के नेशनल अंडर 10 और एशियन चैम्पियन माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें जीता 

इस टूर्नामेंट के शीर्ष दस खिलाड़ियों में कैंप से जगजीत सिंह और हरीवर्धन नें जगह बनाई , जबकि आयु वर्ग में दिवस जैन और अनुज राठी नें पुरूस्कार अपने नाम किए 

छठे रैपिड टूर्नामेंट के पदक और आयु वर्ग विजेता 

 



Related news:
ChessBase India's April Training Camp 2024 Concluded

@ 12/04/2024 by Niklesh Jain (en)

Contact Us