
विश्व चैंपियनशिप :टॉप सीड जू बाहर ,हरिका फिर टाईब्रेक में
22/02/2017 -ईरान में चल रही विश्व महिला शतरंज का चौंथे दौर का मैच भारत और हरिका के लिहाज से थोड़ा चिंता बढ़ाने वाला साबित हुआ वैसे परेशान ना हो आज भी हरिका के पास सेमी फ़ाइनल में उस अंदाज में पहुँचने का मौका है जैसा उन्होने पहले तीनों राउंड में किया है मतलब एक बार फिर टाईब्रेक पर मामला पहुँच गया है और अगर कहा जाए की इस टूर्नामेंट में हरिका ही टाईब्रेक की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है तो गलत नहीं होगा । कल पहली बार उन्होने टूर्नामेंट में हार का स्वाद चखा ऐसे में देखना होगा वो आज कैसी वापसी करती है , सबसे बड़ा उलटफेर टॉप सीड जू वेंजून का बाहर होना रहा उन्हे हमवतन तान ज़्होंजयी के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । उम्मीद है आज हरिका जीतेंगी और विश्व चैम्पियन बनने के अपने सपने की तरफ एक कदम और बढ़ाएँगी ।