chessbase india logo

विश्व कप -भारत की चुनौती समाप्त ,नए युग का आरंभ

by निकलेश जैन - 13/09/2017

टिबीलिसी ,जॉर्जिया में चल रहे विश्व कप में कहने को तो भारतीय चुनौती कल समाप्त ही गयी कई  उतार चढ़ाव के अच्छे खेल के बाद भी  युवा भारतीय खिलाड़ी विदित और सेथुरमन भी अंततः विश्व कप से बाहर हो गए यह भारतीय शतरंज प्रेमियो के लिए एक दुख पहुँचाने वाली खबर थी पर क्या इसे दूसरे पहलू से नहीं देखना चाहिए।  विदित अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग पर पहुँच गए है और उनके प्रदर्शन के बाद यह बात साफ है की अगर वह लगातार मेहनत करते रहे तो वो जल्द ही विश्व के शीर्ष 10 में पहुँचने की क्षमता रखते है । सेथुरमन ने जिस अंदाज में पोनोमरियोव और हरिकृष्णा को बाहर किया यह साफ है उनका स्तर भी 2700 से कम नहीं है । दरअसल यह विश्व कप जिसमें कार्लसन ,कारुआना ,क्रामनिक , ममेद्यारोव ,आनंद , नाकामुरा , कर्जाकिन और गेल्फेंड जैसे दिग्गज भी बाहर हो गए भारत ये युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन एक नए युग का आरंभ है  

फीडे विश्व कप शतरंज में 40 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच 7 भारतीय खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ सफर तीसरे दौर की समाप्ती के साथ ही थम गया । टाईब्रेक भारत के लिए बुरी खबर लाया और दोनों भारतीय खिलाड़ी एसपी सेथुरमन  और विदित गुजराती जीत दर्ज नहीं कर सके और विश्व कप से बाहर हो गए है । पहले दो क्लासिकल मुकाबलों में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद आज पहले दो टाईब्रेक रैपिड के मुक़ाबले हुए जहां हर खिलाड़ी को 25 मिनट दिये गए ।

इसमें सबसे पहले राउंड में  सेथुरमन  को अनीश गिरि से हार झेलनी पड़ी तो विदित नें चीन के डींडिंग लीरेन को बराबरी पर रोका । रैपिड के दूसरे राउंड में सेथुरमन नें अनीश गिरि पर शानदार जीत दर्ज की और मैच में पुनः जान दाल दी और स्कोर 2-2 हो गया पर अगले टाइम कंट्रोल में जहां दोनों खिलाड़ी को 10 मिनट दिये गए और ऐसे में अनीश गिरि नें  सेथुरमन को दोनों ममुकाबलो में हराकर स्कोर 4-2 करते हुए अगले दौर में जगह बना ली ।

हमें यह भी मानना होगा की अनीश नें खराब स्थिति में भी संयम रखा ,और वापसी की ,यह दिखाता है की ,वह इस समय अपने खेल में लगातार बेहतर हो रहे है 

अगर ये कहा जाए की विदित नें शायद इस विश्व कप में अपने खेल जीवन की सबसे बेहतर शतरंज खेली तो यह गलत नहीं होगा । विदित आज डिंग लीरेन के सामने जहां पहला रैपिड ड्रॉ करने के बाद बेहतर नजर आ रहे थे  दूसरे र्रैपिड में पराजित होकर 2.5-1.5 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । । 

उनके लिए अच्छी बात यह रही की इस विश्व कप से उन्हे 10 रेटिंग अंको का फायदा हुआ और वह अब 2712 रेटिंग अंको के साथ अपने खेल जीवन जीवन की सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में पहुँच गए है ।

उम्मीद है यह सितारा यूं ही आगे बढ़ता रहेगा !!

विदित नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की 


 

आइए कई दिग्गजों जिनमें खुद विश्व विजेता कार्लसन शामिल है उनकी विदाई के बाद देखते है कौन है अब विश्व कप के प्रमुख दावेदार 

अर्नोनियन भले ही पिछले दो बार से टाईब्रेक में मुक़ाबले जीत रहे है पर उनकी अनुभव और क्षमता किसी से छिपी नहीं है और यह बात उन्हे प्रमुख दावेदार बनाती है 

मेक्सिम लाग्रेव नें फिलहाल इस प्रतियोगिता में तो शानदार लय बरकरार रखी है और वह भी यह विश्व कप जीत सकते है 

वेसली सो विश्व टॉप 10 के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में है जो राउंड 4 खेलेंगे वह भी यह खिताब जीत सकते है 

रूसी दिग्गज नें इस वर्ष गज़ब की वापसी की है और उनकी वर्तमान लय उन्हे दावेदार बनाती है। 

"मेरे पापा को मत भूल जाना " डेनियल ही नहीं हम भी यही मानते है ! अनीश भी यह खिताब जीत सकते है 

पीटर स्वीडलर यह पहले भी कर चुके है और अब भी करने की पूरी क्षमता रखते है 

विश्व रैपिड चैम्पियन इवांचुक को कमतर बात मानिएगा ! उनकी लोकप्रियता और खेल दोनों किसी से कम नहीं है !

जोबावा बादुर इस खेल को वाकई रोमांचक बना देते है और प्रेरणा से भरे हुए मेजबान देश की इस उम्मीद को भी खिताब का दावेदार कहा जा सकता है 

 

परिणाम राउंड 3

Download PGN

NameG1G2 R1 R2 r3 r4 B1 B2 SDTot
      Round 3 Match 01
 Carlsen Magnus (NOR)0½       0.5
 Bu Xiangzhi (CHN)1½       1.5
      Round 3 Match 02
 Vallejo Pons Francisco (ESP)0½       0.5
 So Wesley (USA)1½       1.5
      Round 3 Match 03
 Caruana Fabiano (USA)½½½0     1.5
 Najer Evgeniy (RUS)½½½1     2.5
      Round 3 Match 04
 Ivanchuk Vassily (UKR)½1       1.5
 Kramnik Vladimir (RUS)½0       0.5
      Round 3 Match 05
 Aronian Levon (ARM)10½½101½ 4.5
 Matlakov Maxim (RUS)01½½010½ 3.5
      Round 3 Match 06
 Wang Hao (CHN)½1       1.5
 Kuzubov Yuriy (UKR)½0       0.5
      Round 3 Match 07
 Nakamura Hikaru (USA)½0       0.5
 Fedoseev Vladimir (RUS)½1       1.5
      Round 3 Match 08
 Lenderman Aleksandr (USA)½½0½     1.5
 Vachier-Lagrave Maxime (FRA)½½1½     2.5
      Round 3 Match 09
 Grischuk Alexander (RUS)½½½½½1   3.5
 Navara David (CZE)½½½½½0   2.5
      Round 3 Match 10
 Rodshtein Maxim (ISR)11       2
 Kovalyov Anton (CAN)00       0
      Round 3 Match 11
 Ding Liren (CHN)½½½1     2.5
 Vidit Santosh Gujrathi (IND)½½½0     1.5
      Round 3 Match 12
 Artemiev Vladislav (RUS)½0       0.5
 Dubov Daniil (RUS)½1       1.5
      Round 3 Match 13
 Giri Anish (NED)½½1011   4
 Sethuraman S.P. (IND)½½0100   2
      Round 3 Match 14
 Li Chao b (CHN)½½0½     1.5
 Rapport Richard (HUN)½½1½     2.5
      Round 3 Match 15
 Nepomniachtchi Ian (RUS)½½½0     1.5
 Jobava Baadur (GEO)½½½1     2.5
      Round 3 Match 16
 Onischuk Alexander (USA)½0       0.5
 Svidler Peter (RUS)½1       1.5

पेयरिंग राउंड 4 

 

देखे सभी मैच !


Contact Us