विदुर की नगरी में हुआ बिजनौर ओपन का आरंभ

महाभारत के बेहद खास पात्र रहे विदुर की नगरी और वर्तमान में गन्ने की खेती के कारण देश भर में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज पहली बार इंटरनेशनल फीडे रेटेड टूर्नामेंट बिजनौर ओपन का शुभारंभ हो गया । पहले बोर्ड पर महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कांबले और उत्तर प्रदेश के अक्षत राज के बीच मुक़ाबले में पहली चाल चलकर जिले के डीएम अंकित अग्रवाल नें प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 206 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें से करीब 100 खिलाड़ी फीडे रेटेड है । 2 लाख रुपेय की कुल पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 10 शीर्ष बोर्ड के लाइव मुक़ाबले लाइव प्रसारित किए जा रहे है । हर राउंड के बाद चेसबेस इंडिया द्वारा बेस्ट गेम ऑफ द राउंड का पुरूस्कार दिया जा रहा है । पढे यह लेख