chessbase india logo

प्राग मास्टर्स 2022 : भारत के हरीकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 13/06/2022

विश्व शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले भारतीय प्रमुख टीम के सभी खिलाड़ी इस समय क्लासिकल शतरंज में सक्रिय नजर आ रहे है और इसी क्रम में इस समय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , पेंटाला हरीकृष्णा और कृष्णन शशिकिरण प्राग शतरंज में खेल रहे है । विदित -हरीकृष्णा मास्टर्स में तो शशि चैलेंजर में खेल रहे है । अब तक खेले गए चार राउंड के बाद मास्टर्स में पेंटाला हरीकृष्णा नें 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है जबकि हरीकृष्णा से पहला मैच हारने के बाद विदित नें लगातार तीन ड्रॉ खेलकर वापसी की कोशिश कर रहे है । 10 ग्रांड मास्टरों के बीच 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अभी 5 राउंड और खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स शतरंज – हरीकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर 

प्राग ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में इस बार भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा दुनिया के 8 अन्य शीर्ष ग्रांड मास्टरों के साथ शिरकत कर रहे है और अब जबकि की शतरंज ओलंपियाड के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है इस प्रतियोगिता से दोनों खिलाड़ियों को तैयारियों का अच्छा मौका मिलेगा ।

हालांकि अब तक खेले गए चार राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा जबरजस्त लय में नजर आए है और 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । पेंटाला नें पहले राउंड में विदित को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी और इसके बाद स्पेन के वेलेजों पोन्स और यूएसए के सैम शंकलंद से ड्रॉ खेला और फिर चौंथे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी दूसरी जीत हासिल की बल्कि लंबे समय बाद अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार किया है ।

वही प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के विदित गुजराती नें पहला राउंड हारने के बाद स्पेन के डेविड अंटोन और वेलेजों पोन्स और यूएसए के सैम शंकलंद से बाजी ड्रॉ खेली है ।

हरीकृष्णा के अलावा वियतनाम के ले कुयांग लिम भी 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अब एक दिन के विश्राम के बाद विदित ईरान के परहम से तो हरीकृष्णा मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा से मुक़ाबला खेलेंगे । 

Rank after Round 4

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
13
GMLe Quang LiemVIE27093,00,06,502
25
GMHarikrishna PentalaIND27013,00,05,252
32
GMNguyen Thai Dai VanCZE26102,50,04,001
47
GMVallejo Pons FranciscoESP27032,50,03,253
51
GMNavara DavidCZE26812,50,02,751
68
GMShankland SamUSA27182,00,03,252
79
GMMaghsoodloo ParhamIRI27161,50,03,252
86
GMVidit Santosh GujrathiIND27231,50,02,503
94
GMSalem A.R. SalehUAE26791,00,02,002
1010
GMAnton Guijarro DavidESP26920,50,00,752

वहीं चैलेंजर वर्ग में शशिकिरण 2/4 अंक बनाकर खेल रहे है 

Rank after Round 4

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11
GMKeymer VincentGER26753,00,05,751
23
GMPechac JergusSVK25982,50,05,002
37
GMAbdusattorov NodirbekUZB26612,50,04,003
44
GMNiemann Hans MokeUSA26782,00,04,752
59
GMWarmerdam MaxNED26132,00,03,752
62
GMSasikiran KrishnanIND26352,00,03,751
76
GMKrzyzanowski MarcinPOL25351,50,02,753
88
GMStocek JiriCZE25411,50,02,752
10
GMHracek ZbynekCZE25641,50,02,752
105
GMMichalik PeterCZE25771,50,02,252



Contact Us