chessbase india logo

हरिकृष्णा नें जीता प्राग मास्टर्स 2022 का खिताब

by Niklesh Jain - 18/06/2022

भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एकदम सही समय पर लय में लौट आए है और लंबे समय बाद उन्होने कोई ख़िताबी जीत हासिल की है । प्राग मास्टर्स 2022 का खिताब हरिकृष्णा नें अपने नाम करते हुए ओलंपियाड के पहले एक शानदार जीत हासिल की है । इस जीत से हरिकृष्णा नें अपना खोया आत्मविश्वास तो हासिल किया है साथ ही वह पुनः विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में शामिल हो गए है । अंतिम दो राउंड में हरिकृष्णा नें क्रमशः यूएई के सालेम सालेह और स्पेन के अंटोन डेविड को मात देते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वियतनाम के ले कुयांग लिम को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया । 2858 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए हरिकृष्णा ने अपनी रेटिंग 2720 अंको पर पहुंचा दी है । पढे यह लेख 

भारत के पेंटाला हरीकृष्णा बने प्राग मास्टर्स शतरंज विजेता 

प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने नाम कर लिया है । हरीकृष्णा नें अंतिम नौवे राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में अपनी चौंथी जीत दर्ज की और 6.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरीकृष्णा नें इंग्लिश ओपनिंग में 51 चालों में खेल अपने नाम किया । इस जीत से हरीकृष्णा नें अपनी फीडे रेटिंग में 19 अंक जोड़ते हुए 2720 अंको के साथ पुनः विश्व के टॉप 25 में जगह बना ली है ।

इससे ठीक पहले आठवे राउंड में यूएई के सालेम सालेह पर उन्होने शानदार जीत हासिल की थी । काले मोहरो से खेल रहे हरीकृष्णा नें सेमी स्लाव ओपेनिंग में सलेम के अपने हाथी को लेकर चली गयी एक गलत चाल से पूरा खेल अपने पक्ष में करने का मौका मिल गया और उन्होने मात्र 24 चालों में बाजी अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी । 

अंतिम राउंड में अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वियतनाम के ले कुयांग लिम 6 अंक बनाकर दूसरे ,5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर चेक गणराज्य के वान थाई डाइ तीसरे ,यूएसए के सैम शंकलंद चौंथे और चेक गणराज्य के डेविड नवारा पांचवे स्थान पर रहे । 4.5 अंक बनाकर स्पेन के वोलेजों पोंस छठे ,4 अंक बनाकर भारत के विदित गुजराती सातवे और ईरान के परहम मघसूदलू आठवे स्थान पर ,3 अंक बनाकर यूएई के सलेम सालेह नौवे और 2 अंक बनाकर स्पेन के डेविड अंटोन दसवें स्थान पर रहे । 

अंतिम राउंड में विदित नें सालेम के साथ ड्रॉ खेला ,विदित नें प्रतियोगिता में लगातार 8 ड्रॉ खेलकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया ,उम्मीद करते है ओलंपियाड के पहले यह सितारा खिलाड़ी अपनी लय में लौट आएगा और भारत को एक और पदक दिलाने में भूमिका निभाएगा । 

 

फाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
15GMHarikrishna PentalaIND27016,50,025,754
23GMLe Quang LiemVIE27096,00,026,004
32GMNguyen Thai Dai VanCZE26105,01,021,004
48GMShankland SamUSA27185,01,020,505
51GMNavara DavidCZE26815,01,019,504
67GMVallejo Pons FranciscoESP27034,50,019,255
76GMVidit Santosh GujrathiIND27234,00,517,255
89GMMaghsoodloo ParhamIRI27164,00,517,005
94GMSalem A.R. SalehUAE26793,00,010,754
1010GMAnton Guijarro DavidESP26922,00,09,505

 

 



Contact Us