chessbase india logo

एशियन गोल्डमनी रैपिड : भारत से दिखेगा चार का दम

by Niklesh Jain - 19/06/2021

काफी दिनो से जिसका इंतजार था वह टूर्नामेंट अब सामने है एशियन गोल्डमनी शतरंज चैंपियनशिप की घोषणा कर दी गयी है । चैम्पियन चैस टूर के इस खास सातवे पड़ाव का आयोजन 26 जून से 4 जुलाई के दौरान खेला जाएगा । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों के बीच इस टूर मे पहली बार चार भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती , अधिबन भास्करन ,अर्जुन इरीगासी और डी गुकेश एक साथ खेलते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे एशिया से दिग्गज डिंग लीरेन , हु ईफ़ान और सलेम सालेह भी शामिल किए गए है । प्रतियोगिता का फॉर्मेट वही रहेगा जिसमें पहले तीन दिन राउंड रॉबिन तो उसके बाद शीर्ष 8 के बीच प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । अब देखना होगा की क्या कोई भारतीय खिलाड़ी पहली बार प्ले ऑफ मे जगह बना पाएगा ? पढे यह लेख 

गोल्ड्मनी एशियन रैपिड – विदित करेंगे भारतीय चुनौती का नेत्तृत्व 

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव मे शामिल खिलाड़ियों ने नाम जारी कर दिये है । एशिया खिलाड़ियों को खासतौर पर शामिल करते हुए इसका नाम गोल्ड्मनी एशियन रैपिड दिया गया है । प्रतियोगिता मे कुल 16 खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा चार भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे । ग्रांड मास्टर विदित गुजराती भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी होंगे ।

इंडियन क्वालिफायर के पहले दो स्थान पर रहने वाले अर्जुन इरीगासी, अधिबन भास्करन और

गेलफंड चैलेंज जीतने वाले गुकेश डी पहली बार इस टूर मे भाग ले रहे है ।

अन्य एशियन खिलाड़ियो मे विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और विश्व नंबर एक महिला खिलाड़ी हू ईफ़ान ,और यूएई के शीर्ष खिलाड़ी सलेम सलेह को शामिल किया गया है । 

इनके अलावा 9 स्थानो पर विश्व के शीर्ष खिलाड़ी नजर आएंगे ।

विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय होंगे , यूएसए से वेसली सो और लेवोन आरोनियन , रूस से डेनियल डुबोव , पीटर स्वीडलर और आर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,नीदरलैंड से अनीश गिरि ,पोलैंड से जान डुड़ा ,फीडे से अलीरेजा फिरौजा चुनौती पेश करेंगे । 

प्रतियोगिता 26 जून से शुरू होगी और 28 जून तक हर दिन 5 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाएँगे और इसके बाद 4 जुलाई तक प्ले ऑफ के मुक़ाबले होंगे । 

कुल 1 लाख 64 हजार डालर की पुरुष्कार राशि होगी 

इस टूर्नामेंट के हर मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे 




Contact Us