CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

फीडे विश्व कप R 5.1 : विदित नें बचाई मुश्किल बाजी

by Niklesh Jain - 25/07/2021

शतरंज मे या किसी भी खेल मे जब आप अच्छा खेल रहे और बाजी भी आपके पक्ष मे जा रही हो तो जीत दर्ज करना एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी मानी जाती है पर जब हार रहे और स्थितियाँ आपके नियंत्रण मे ना हो ऐसे मे किसी मैच का बचा लेना चैम्पियन खिलाड़ियों की निशानी मानी जाती है । फीडे विश्व कप मे भारत की आखिरी उम्मीद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती का आज हमें एक और रूप देखने को मिला जब वह एक समय अजरबैजान के वासिफ़ दुराबायली के खिलाफ लगभग हारी हुई बाजी बचाने मे सफल रहे । अब विदित के पास काले मोहरो से कल जीत हासिल करने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण 



Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova

फीडे विश्व कप शतरंज  - वासिफ़ से विदित नें मुश्किल मैच बचाया 

विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर के मुक़ाबले शुरू हो चुके है और एक बार फिर दो क्लासिकल मुकाबलों के आधार पर तय होगा की कौन से 8 खिलाड़ी क्वाटर फाइनल मे प्रवेश करेंगे । भारत के विदित गुजराती का मुक़ाबला अजरबैजान के वासिफ़ दुरारबायली से हो रहा है ।

पहले क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें स्लाव ओपनिंग मे नयी चालों को शामिल करते हुए वासिफ़ को मुश्किल मे डाल दिया था पर खेल की 20वीं चाल मे वजीर की गलत चाल से उनका खेल मुश्किल मे पड़ गया और वासिफ़ का प्यादा वजीर के हिस्से मे काफी आगे बढ़ गया और ऐसा लगा की विदित की हार नजदीक है पर विदित नें हार ना मानते हुए अपने वजीर से कुछ हमले जारी रखे और खेल की 32वीं चाल मे पहले वजीर की अदला बदली और 33वीं चाल मे वासिफ़ की हाथी की गलत चाल से विदित नें मैच मे बराबरी हासिल कर ली और खेल 56 चालों के बाद अनिर्णीत समाप्त हुआ ।

अब दूसरे क्लासिकल मुकाबलों मे विदित के सामने काले मोहरो से जीतने की चुनौती होगी । 

इंटरनेशनल स्केटिंग स्टार एवगेनिया मेददेदेवा नें आज पहली चाल चलकर राउंड का उदघाटन किया , वैसे कार्लसन को आपने इतना खुश अंतिम बार कब देखा था !

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों के बीच पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

 

 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us