
कार्लसन बने लगातार तीसरी बार विश्व विजेता
02/12/2016 -नाम मेगनस कार्लसन ,उम्र 26 वर्ष दुनिया भर में चाहने वाले और खिताब है शतरंज में लगातार तीसरी बार के विश्व विजेता ।पहले बारह मुकाबलों में 7 मैच ड्रॉ रहे थे और 8वां मैच कर्जाकिन ने जीत कर बढ़त बना ली थी और ऐसा लग रहा था की कर्जाकिन दुनिया के 17वे विश्व चैम्पियन बन सकते है पर कार्लसन नें शानदार वापसी करते हुए पहले मुक़ाबला बराबर किया और फिर टाई ब्रेक में लगभग एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की । 2007 के बाद से रूस से दूर है विश्व खिताब ,कर्जाकिन भी वापस रूस नहीं ले जा पाये। 2007 के बाद से आनंद नें तीन बार तो कार्लसन नें तीन बार विश्व खिताब को पहले भारत तो फिर नॉर्वे के खाते में रखा है और इस प्रकार 13 विश्व चैम्पियन देने वाला रूस 10 वर्षो से इस खिताब से दूर है और बहुत नजदीक जाकर बढ़त बनाकर भी कर्जाकिन रूस का यह सपना पूरा नहीं कर सके ।कार्लसन नें भी माना की यह उनके लिए बेहद कठिन मुक़ाबला था दुनिया भर में उनकी शानदार जीत के साथ कर्जाकिन के शानदार खेल की भी लोग प्रशंसा कर रहे है