
विश्व रैपिड - विदित का विराट प्रदर्शन ,आनंद भी लय में
28/12/2016 -उम्र को चुनौती देते इवानचुक के प्रदर्शन के बीच विश्व रैपिड शतरंज स्पर्धा में भारत के लिहाज से दूसरा दिन एक बार फिर विराट होते विदित के नाम रहा है उन्होने एमएलवी जैसे दिग्गज को पराजित करते हुए एक बार फिर लगातार दूसरे दिन सर्वश्रेस्ठ भारतीय खिलाड़ी का तमगा अपने नाम किया । हालांकि आनंद का भी ठोस खेल भारत के लिए शानदार खबर है उन्होने आज भी अपने आपको अपराजेय बनाए रखा और और एक बार फिर दो जीत तीन ड्रॉ के साथ संतुलित खेल दिखाया । विदित और आनंद इस समय 7 अंको के साथ खिताब जीतने की दौड़ में शामिल है और आज का अच्छा खेल बेहद महत्वपूर्ण होगा । महिला वर्ग में हम्पी और हरिका आज भी अपने खराब प्रदर्शन से नहीं उबर पाये और अब कोई चमत्कार ही उन्हे मेडल दिला सकता है ।