सनवे सिट्जस 2021:R8: कौन जीतेगा खिताब ? कहना हुआ मुश्किल !
सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल अब अपने समापन की कगार पर खड़ा है और कौन इसे जीतेगा यह कहना और मुश्किल हो गया है । राउंड 8 के परिणाम कुछ इस प्रकार आए है की शीर्ष पर 8 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । भारत के अभिमन्यु पौराणिक नें नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव से ड्रॉ खेलते हुए अपनी सयुंक्त बढ़त बनाए रखी तो एसपी सेथुरमन और अर्जुन एरिगासी अपने अपने मुक़ाबले जीतकर सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए अब अगले राउंड मे सेथुरमन पिछले विजेता बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव से टक्कर लेंगे तो अभिमन्यु और अर्जुन आपस मे टकराएँगे । पढे राउंड 8 के बाद सिट्जस स्पेन से निकलेश जैन का लेख ...

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – सेथुरमन ,अर्जुन और अभिमन्यु सयुंक्त बढ़त पर
सिट्जस ,स्पेन से निकलेश जैन

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आठवें राउंड मे पहले तीन बोर्ड पर पहले तीनों मुक़ाबले अनिर्णीत रहे तो उसके बाद जोरदार संघर्ष के बीच अगले चार बोर्ड पर जीत हार के नतीजे आए । इन परिणामों के कारण अब राउंड 9 के पहले 8 खिलाड़ी 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ,ऐसे मे जब सिर्फ 2 राउंड और खेले जाने है यह देखना होगा की कौन इस बार इस बार खिताब अपने नाम करता है ।

पहले बोर्ड पर पूर्व विजेता बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें जर्मनी के कोल्लार्स दिमित्रीज से

,दूसरे बोर्ड पर भारत के अभिमन्यु पौराणिक नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से

तो तीसरे बोर्ड पर टॉप सीड अंटोन कोरोबोव नें बेल्जियम के डेनियल दरधा से बाजी ड्रॉ खेली ।

बोर्ड नंबर 4 पर भारत के अर्जुन एरिगासी नें अजरबैजान के मुरादिली मोहम्मद को सफ़ेद मोहरो से क्लोज सिसिलियन ओपनिंग खेलते हुए एक बेहद आक्रामक मुक़ाबले में मात्र 33 चालों में पराजित कर दिया और इस जीत से ठीक दो राउंड पहले वह ख़िताबी दौड़ मे शामिल हो गए है

,पांचवे बोर्ड पर नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट लुकास ने इटली के वोकाटूरों डेनियल को पराजित किया और सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए

,छठे बोर्ड पर भारत के सेथुरमन नें शानदार वापसी की और काले मोहरो से जर्मनी के डान मत्थीयस को सिसलियन ओपनिंग में 41 चालों में पराजित किया ।

नौवें बोर्ड पर निहाल सरीन नें फ्रांस के थॉमस डिओनीसी को मात देकर 6 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर वापसी कर ली है ।
इस तरह राउंड 8 के बाद अभिमन्यु , सेथुरमन ,अर्जुन के अलावा इवान ,लुकास ,नोदिरबेक ,कोल्लार्स और एलताज 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

भारत के हर्षा भारतकोठी नें इस राउंड मे ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर से बाजी ड्रॉ खेली

तो मुरली को कोलोम्बिया के रिओस से आधा अंक बांटना पड़ा

नूबेर शाह को बोसनिया के डेनिस काडरिक से हार का सामना करना पड़ा

भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर प्राणेश अब ग्रांड मास्टर नार्म लगभग हासिल कर चुके है ,इस राउंड मे उन्होने क्रोशिया के लेवोन लिवाइक से बाजी ड्रॉ खेली

नीलोत्पल दास को हमवतन संकल्प गुप्ता से पराजय का सामना करना पड़ा
Results of the last round for IND
Pairings/Results
Round 9 on 2021/12/22 at 16:30
फोटो गैलरी
_8WX20_683x1024.jpeg)
चश्में पहनने वाले खिलाड़ियों के लिए मास्क के साथ शतरंज खेलना एक बेहद मुश्किल भरा काम है
_CTYBC_1024x683.jpeg)
टूर्नामेंट हाल का नजारा
_YV41B_683x1024.jpeg)
नासा से शतरंज

आयोजक समिति के सदस्य
_CR6FR_1024x683.jpeg)
छोटे छोटे बच्चो का शानदार खेल आपको चौंका देगा
_E0BE8_1024x683.jpeg)
तो बुजुर्ग खिलाड़ी भी आपको अपना बेस्ट देते नजर आएंगे

सौम्या स्वामीनाथन नें शानदार शुरूआत की अब अब वह बेहतर अंत करना चाहेंगी

मैरी गोम्स नें भी बेहद प्रभावित किया है

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            