निहाल सरीन पहली बार 2700 पार ! अर्जुन बने फिर से देश के नंबर एक !

by Niklesh Jain - 03/10/2025

कभी कभी आपको एक पड़ाव हासिल करने के लिए अपेक्षा से लंबा इंतजार करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हुआ भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन के साथ , एक समय 2650 रेटिंग सबसे पहले हासिल करने का उन्होने कारनामा किया था पर अगले 50 अंक पूरे करते करते निहाल को वक्त लग गया , उनकी काबलियत पर किसी को शक ना था बस प्रदर्शन में निरंतरता नहीं आ पा रही थी पर पिछले माह हुए फीडे ग्रांड स्विस में आखिरकार निहाल नें बेहतरीन खेल दिखाया और निहाल नें 2700 रेटिंग का आंकड़ा आखिरकार पार कर लिया और ऐसा करने वाले वह भारत के दसवें ग्रांड मास्टर बन गए है । अक्टूबर 2025 की फीडे रेटिंग में अर्जुन एरीगैसी एक बार फिर दुनिया के नंबर 4 और देश के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है , प्रज्ञानन्दा एक स्थान पीछे विश्व नंबर 5 तो लंबे समय बाद गुकेश पहली बार विश्व टॉप 10 से बाहर हुए है , दिव्या देशमुख को ग्रांड स्विस के अपने शानदार खेल के चलते विश्व नंबर 11 में स्थान मिला है । पढे यह लेख , तस्वीर : फीडे

अक्टूबर 2025 फीडे रेटिंग : निहाल पहली बार 2700 के पार !

केरल के रहने वाले भारत के 21 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें अंततः अपने खेल जीवन का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अक्टूबर 2025 की प्रकाशित फीडे रेटिंग सूची में निहाल पहली बार 2700 रेटिंग पर पहुँच गए है और ऐसा करने वाले वे भारत के दसवें शतरंज खिलाड़ी बन गए।  निहाल नें यह उपलब्धि फीडे ग्रांड स्विस 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.9 एलो अंक हासिल कर पाई। इससे पहले निहाल लाइव रेटिंग में 2700 के पार पहुंचे जरूर थे पर आधिकारिक रेटिंग आने तक वह उसे कायम नहीं रख पाये थे । निहाल से पहले विश्वनाथन आनंद , कृष्णन शशिकिरण , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , अधिबन भास्करन, डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी , आर प्रज्ञानन्दा और अरविंद चितांबरम यह मुकाम हासिल कर चुके है , वर्तमान में भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसके सात खिलाड़ी 2700 रेटिंग के अधिक के है । 

भारत के शीर्ष खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला। अर्जुन एरीगैसी 1.5 एलो अंक जोड़कर विश्व नंबर 4 पर लौट आए जबकि आर प्रज्ञानन्दा एक स्थान फिसलकर विश्व नंबर 5 पर आ गए। विश्व चैम्पियन डी गुकेश मई 2024 के बाद पहली बार विश्व टॉप 10 से बाहर हो गए।

इसके बावजूद भारत के छह खिलाड़ी अब भी विश्व टॉप 30 में शामिल हैं। और कुल 12 खिलाड़ी विश्व टॉप 100 में शामिल है

महिला वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ी लगातार चमक बिखेर रही हैं। फीडे महिला विश्व कप विजेता ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख फीडे ग्रांड स्विस ओपन में शानदार प्रदर्शन कर विश्व नंबर 11 पर लौट आईं। वहीं ग्रांड मास्टर आर वैशाली नें लगातार दूसरी बार फीडे ग्रांड स्विस महिला वर्ग का खिताब जीतकर 19.6 एलो अंक जोड़े और विश्व नंबर 15 पर पहुँच गईं है । वर्तमान में महिला वर्ग की विश्व टॉप 20 में भारत की चार खिलाड़ी – कोनेरु हम्पी (6), दिव्या देशमुख (11), आर वैशाली (15) और हरिका द्रोणावल्ली (18) शामिल हैं।

कुल मिलाकर भारत के 12 खिलाड़ी विश्व टॉप 100 और महिला वर्ग में 8 खिलाड़ी विश्व टॉप 100 में मौजूद हैं।

संघ स्तर पर देखें तो भारत फिलहाल औसत एलो रेटिंग के आधार पर ओपन वर्ग में अमेरिका से 12 अंक पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर है। महिला और मिश्रित दोनों वर्गों में भारत दूसरे स्थान पर है, जहाँ महिला वर्ग में भारत चीन से 92 अंक और मिश्रित वर्ग में 21 अंक पीछे है।

मैगनस कार्लसन का पहला स्थान अब भी बरकरार है , नाकामुरा अपनी तत्कालीन खेल के चलते दूसरे स्थान पर और मजबूत हुए है , अनीश गिरि की विश्व शीर्ष 10 में वापसी हुई है तो गुकेश 11वें स्थान पर पहुँच गए है ।



Contact Us