chessbase india logo

रेल्वे और एयर इंडिया बने नेशनल टीम चैम्पियन !!

by निकलेश जैन - 11/02/2017

भारत की सबसे प्रतिष्ठित शतरंज  टीम स्पर्धा नेशनल टीम चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंसल इंस्टीट्यूट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । 37वीं नेशनल टीम पुरुष और 15वीं महिला टीम स्पर्धा के खिताब क्रमशः रेल्वे (ए) और एयर इंडिया नें अपने नाम किए । 7 दिन चले इस आयोजन में कई दिग्गज पराजित हुए तो कई नए सितारे भी सामने आए । पुरुष वर्ग में देश के विभिन्न राज्यो से 44 टीम तो महिला वर्ग में 14 टीम के लगभग 225 खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता की । इन सबके बीच मध्य प्रदेश की मेहमान नवाजी ने सभी का दिल जीता ,प्रदेश के नन्हें खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के चलते अंतिम राउंड में रेल्वे की टीम को मेजबान टीम टीम नें जोरदार टक्कर देते हुए बेहतर भविष्य के संकेत भी दिये । और क्या - क्या हुआ नेशनल टीम में जानने के लिए पढे ये लेख ..

रेल्वे और एयर इंडिया बने नेशनल टीम शतरंज चैम्पियन

भोपाल ,मध्य प्रदेश के बंसल इंस्टीट्यूट में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और मध्य प्रदेश राज्य शतरंज संघ के सयुंक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुई  37वी नेशनल टीम चैस चैम्पियनशिप का खिताब पुरुष वर्ग में रेल्वे (ए) और महिला वर्ग में एयर इंडिया नें अपने नाम कर लिया ।  सात दिनो तक चली इस स्पर्धा में  देश भर के लगभग सभी राज्य संघो और प्रशासनिक विभागो की शतरंज टीमों नें प्रतिभागिता की  इस राष्ट्रीय स्पर्धा का भव्य समापन मध्य प्रदेश खेल प्रमुख उपेंद्र जैन की गरिमामइ उपस्थिती में सम्पन्न हुआ । 

बंसल इंस्टीट्यूट केए हरा भरा प्रांगण मैच के बीच आराम करने के लिए खिलाड़ियो की पसंदीदा जगह होता है 
भोपाल मे होने वाले हर आयोजन की खास बात यह रहती है की प्रत्येक मैच के लिए आपको पर्याप्त जगह दी जाती है यह ना सिर्फ एक खेल के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करता है बल्कि खेल के स्तर को भी बढ़ाता  है  , नेशनल टीम चैंपियनशिप इस मायने में उच्च गुणवत्ता वाली साबित हुई 

पुरुष वर्ग - परिणाम ( 9 राउंड के बाद )

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4 
1 2 Indian Railway A 9 9 0 0 18 0 32,0 175,5
2 1 Airport Authority of India 9 7 0 2 14 0 26,5 182,5
3 5 Viyugam CA 9 6 1 2 13 3 22,5 183,0
4 4 Indian Railway B 9 5 3 1 13 2 24,5 168,0
5 3 Air India 9 6 1 2 13 1 21,5 189,5
6 6 LIC 9 6 0 3 12 0 23,5 174,5
7 7 Tamil Nadu - A 9 5 1 3 11 0 22,5 178,0
8 20 SSCB 9 5 1 3 11 0 21,0 156,5
9 9 Bharat Sanchar Nigam Limited 9 4 3 2 11 0 20,5 175,0
10 12 Andhra Bank 9 3 5 1 11 0 20,0 157,5
11 15 Rajasthan A 9 5 1 3 11 0 20,0 154,0
12 14 Tamil Nadu - B 9 5 1 3 11 0 18,0 162,5
13 10 MP TEAM - B 9 5 0 4 10 0 22,0 167,5
14 18 Resha Chess 8 4 2 2 10 0 21,0 150,0
15 25 Punjab State 9 5 0 4 10 0 20,0 140,0
16 11 DASCB, Delhi 9 5 0 4 10 0 19,0 175,0
17 8 Karnataka 9 4 2 3 10 0 18,0 174,0
18 13 Kerala 9 4 2 3 10 0 17,5 167,5
19 21 MP TEAM - A 9 4 1 4 9 0 21,0 141,0
20 19 Anand Chess Club 9 4 1 4 9 0 19,0 143,5

 

अंतिम राउंड में पहले से ही विजेता का ताज हासिल कर चुकी रेल्वे (ए) ग्रांड मास्टरों से सजी टीम का मुक़ाबला रेल्वे (बी) की बजाय मध्य प्रदेश (बी) से आया तो सवाल आया की आखिर कैसे 16 अंको वाली टीम 10 अंको वाली टीम से मुक़ाबला खेलेगी दरअसल मैच फिक्सिंग रोकने बने नियम के अंतर्गत एक ही विभाग या राज्य की टीमे अंतिम राउंड में आपस में नहीं खेल सकती फिर क्या था  मध्य प्रदेश का दल जिसमें मैं भी शामिल था हमारे सामने एक ही विकल्प था हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा  और हमारे सामने बी अधिबन का एक कथन भी था की "जब आप अपने विरोधी को मैच के दौरान सम्मान नहीं देते हो उसे सिर्फ एक खिलाड़ी मानते हुए अपनी बेहतर चाल चलते हो आपका स्तर उपर उठ जाता है "

 पहले बोर्ड पर जब 2506 के खिलाड़ी को खुद ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ जाए मतलब सामने वाले में कोई बात तो होगी ही !
[Event "37th National Team Chess Championship Bh"]
[Site "?"]
[Date "2017.02.08"]
[Round "?"]
[White "Anuj Shrivatri"]
[Black "Karthikeyan, P."]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "A46"]
[WhiteElo "1942"]
[BlackElo "2506"]
[PlyCount "78"]
[EventDate "2017.??.??"]

1. d4 Nf6 2. Nf3 c5 3. d5 d6 4. Nc3 g6 5. e4 Bg7 6. Be2 O-O 7. O-O Na6 8. Nd2
Nc7 9. a4 Rb8 10. Nc4 b6 11. f3 Ba6 12. Bg5 e6 13. dxe6 Nxe6 14. Bh4 Nf4 15.
Re1 d5 16. Nxd5 N4xd5 17. exd5 Qxd5 18. Qxd5 Nxd5 19. c3 Nxc3 20. bxc3 Bxc3 21.
Bd3 Bxa1 22. Rxa1 Rfe8 23. Rd1 Re6 24. Bf1 Kg7 25. Bg3 Ra8 26. Rd7 Kf8 27. Rc7
Kg8 28. Nd6 Bxf1 29. Kxf1 f6 30. Nf7 Kf8 31. Nh6 Rd8 32. Rf7+ Ke8 33. Rxa7 Rd1+
34. Kf2 Rd2+ 35. Kf1 c4 36. Rc7 Rd1+ 37. Kf2 Rd2+ 38. Kf1 Rd1+ 39. Kf2 Rd2+
1/2-1/2

यह कारनामा करने वाले मध्य प्रदेश के 13 वर्षीय अनुज श्रीवात्रि शानदार प्रतिभा है अगले ही माह वो ताशकंद में एशियन यूथ स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 

रेल्वे (ए) को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती बेहद ही उलझी हुई स्थिति में एक भयंकर भूल कर बैठे और मध्य प्रदेश के बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी अश्विन डेनियल से मैच हार गए । यह ना सिर्फ दीपन की बल्कि उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी की पूरे टूर्नामेंट में एकमात्र हार साबित हुई 

[Event "37th National Team Chess Championship Bh"]
[Site "?"]
[Date "2017.02.08"]
[Round "?"]
[White "Deepan Chakkravarthy J"]
[Black "Aishwin Daniel"]
[Result "0-1"]
[ECO "D00"]
[WhiteElo "2480"]
[BlackElo "1999"]
[PlyCount "74"]
[EventDate "2017.??.??"]

1. d4 d5 2. Bf4 Nf6 3. e3 g6 4. Nf3 Bg7 5. c4 c6 6. Nc3 O-O 7. h3 Nbd7 8. Bd3
dxc4 9. Bxc4 b5 10. Be2 b4 11. Na4 Qa5 12. O-O Nd5 13. Bh2 N5b6 14. Nxb6 axb6
15. Nd2 Ba6 16. Nc4 Bxc4 17. Bxc4 b5 18. Be2 c5 19. Bf3 Rad8 20. Qc1 c4 21. b3
e5 22. bxc4 exd4 23. c5 Ne5 24. Bb7 d3 25. c6 d2 26. Qc2 Nc4 27. c7 Bxa1 28.
cxd8=Q Rxd8 29. e4 Qa4 30. Qxa4 bxa4 31. Bd5 Bc3 32. Bc7 Rd7 33. Bxc4 d1=Q 34.
Rxd1 Rxd1+ 35. Kh2 Rb1 36. e5 b3 37. axb3 axb3 0-1

जिस राज्य में कभी ग्रांड मास्टर को देखना भी बड़ी  बात मानी जाती हो अगर वहाँ के खिलाड़ी ना सिर्फ ग्रांड मास्टर से ड्रॉ करने  लगे बल्कि उन्हे पराजित भी करने लगे तो मानना ही होगा मध्य प्रदेश अब आगे बढ़ रहा है !!

ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े और हिमांशु शर्मा नें अपने मुक़ाबले जीतते हुए रेल्वे को अंतत: 2-5 -1.5 से जीत दिला दी । खैर मध्य प्रदेश को इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार के कारण शीर्ष 10 में स्थान गवाना पड़ा पर अपने प्रदर्शन नें शानदार भविष्य का संकेत दे दिया है ।

आखिरकार रेल्वे (ए) नें अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब अपने नाम किया और शानदार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया 

देखे क्या कहा विजेताओं नें !

टॉप सीड एयरपोर्ट अथॉरिटी नें वापसी करते हुए दूसरा सम्मानजनक स्थान हासिल किया 

सभी को चौंकाते हुए वियुगम तामिलनाडु की टीम नें तीसरा स्थान हासिल किया उनकी एयर इंडिया पर 3-1 से जोरदार जीत एक प्रमुख कारण रही 

व्यक्तिगत तौर पर पुरुष वर्ग में पहले से पांचवे बोर्ड पर बीएस शिवनंदा (कर्नाटका ),राम एस कृष्णा (बीएसएनएल ),स्वप्निल धोपाड़े ,एमएस तेजकुमार और हिमांशु शर्मा सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी रहे और बोर्ड पुरुष्कार जीतने में कामयाब रहे ।  


महिला वर्ग में आज एयर इंडिया नें गुजरात को 3.5-1.5 से पराजित करते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया और स्वर्ण पदक जीता । वही एयरपोर्ट अथॉरिटी नें आज मध्य प्रदेश को 4-0 से पराजित करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया और रजत पदक पर कब्जा जमाया , युवा बंगाल की टीम हिमाचल प्रदेश को 4-0 से पराजित करते हुए तीसरे स्थान और कांस्य पदक हासिल किया । एलआईसी चौंथे ,तमिलनाडू पांचवे और मध्य प्रदेश छठे स्थान पर रहा ।

व्यक्तिगत तौर पर  महिला वर्ग में पहले से चौंथे बोर्ड पर  क्रमशः अर्पिता मुखर्जी (बंगाल ),मीनाक्षी सुब्रमण्यम ( एयर इंडिया ) ,रुचा पुजारी (एयरपोर्ट अथॉरिटी ),किरण मनीषा मोहंती (एलआईसी ) और बोर्ड पुरुष्कार जीतने में कामयाब रहे । 

महिला  वर्ग - परिणाम ( 7 राउंड के बाद )

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3   TB4 
1 1 Air India 7 5 2 0 12 2 21,0 108,5
2 2 Airport Authority of India 7 6 0 1 12 0 22,5 107,0
3 5 Bengal Chess 7 4 2 1 10 1 19,5 106,5
4 3 LIC 7 4 2 1 10 1 19,5 101,5
5 4 Tamil Nadu 7 4 0 3 8 0 19,5 96,5
6 6 Madhya Pradesh - A 7 4 0 3 8 0 14,5 96,5
7 10 Madhya Pradesh - B 7 3 1 3 7 0 13,0 81,5
8 7 Gujarat Chess 7 3 0 4 6 0 13,0 99,5
9 12 Academy of Chess Education 7 2 2 3 6 0 11,0 81,5
10 9 Himachal Pradesh 7 3 0 4 6 0 9,0 94,0

 

 महिला वर्ग की स्थिति अंतिम राउंड शुरू होने से पहले ही लगभग तय हो गयी थी । पीएसपीबी की अनुपस्थिति में शीर्ष तीन स्थान में मजबूत टीम का आना तय था 

एयर इंडिया की उड़ान महिला वर्ग में बरकरार रही और उन्होने अविजित रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया 

हमने विजेता टीम से जाने उनके अनुभव !

युवा टीम एयर पोर्ट अथॉरिटी नें पुरुष वर्ग की तरह महिला वर्ग में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया 

कप्तान रुचा पुजारी नें व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी जीता देखे उनसे बातचीत 

बंगाल की इन बालिकाओं की टीम नें जैसे सभी को प्रभावित किया और अविजित रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया साथ ही दिग्गजों को मौजूदगी में अर्पिता मुखर्जी नें पहले बोर्ड पर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक (बोर्ड प्राइज़ ) पर कब्जा जमाया 

देखे क्या सोचती है यह युवा टीम 

 

खचाखच भरे बंसल इंस्टीट्यूट के औडिटोरियम में पुरूष्कार वितरण कार्यक्र्म का आयोजन हुआ 

मध्य प्रदेश के खेल प्रमुख श्री उपेंद्र जैन नें कार्यक्रम में आकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाए दी 

 मध्य प्रदेश के सचिव कपिल सक्सेना अब भारत के कुछ सबसे शानदार आयोजको में से एक है !

जिस तरह से प्रदेश प्रगति कर रहा है ,खुद एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कपिल सक्सेना जी क्या सोचते है ये हमने जानने की कोशिश की 

मध्य प्रदेश की संस्कृति हमेशा अतिथि देवो भव: की रही है तो जाते जाते विजेता खिलाड़ियों को मिला एक अनोखा उपहार बासमती राइस !!

खैर मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ यह आयोजन नेशनल टीम के इतिहास में अपना नाम सबसे सफल आयोजनो में शामिल करा गया !

प्रतियोगिता के समय चेसबेस इंडिया पर आने वाली खबरों के लिए इंटरनेशनल आर्बिटर गोपकुमार ही एकमात्र स्त्रोत थे ! अपनी डिफेंस की टीम के साथ उन्होने चेसबेस इंडिया के लिए भी समय निकाला उसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद ! उनके मार्गदर्शन में टीम शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रही 


 

कुछ इस तरह सुर्खियों में रही नेशनल टीम चैंपियनशिप !


 

हिन्दी में शतरंज की सभी खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे - चेसबेस हिन्दी न्यूज़ पेज 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :

अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 

  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 

email address: nikcheckmatechess@gmail.com  

 

 


Contact Us