नेशनल प्रीमियर R3-पदमिनी और विजयालक्ष्मी ने बनाई बढ़त ,निशा नें की पहली जीत दर्ज
नेशनल प्रीमियर खेलना हर शतरंज खिलाड़ी का सपना होता है और इसे जीतना एक बहुत बड़ा सम्मान भारत की राजधानी दिल्ली में शतरंज संघ के शानदार इंतज़ामों के साथ पंजाब भवन में चल रही देश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच 43वीं नेशनल प्रीमियर शतरंज में देश की 12 चुनिंदा शतरंज खिलाड़ी अपने इन्ही सपनों के सच होने का आनंद उठा रही है जी हाँ शतरंज का ये महा मुक़ाबला एक उत्सव है तो है जंहा कोई विजेता बनने की चाह में है तो कोई बेहतर करने की राह में है , कोई खुद को सर्वश्रेस्ठ साबित करना चाहता है तो कोई अपनी उम्मीद से भी बेहतर कर रहा है । तीसरे राउंड के मुक़ाबले के बाद एयर इंडिया की एस विजयालक्ष्मी और पीएसपीबी की पदमिनी राऊत नें 2.5 बनाते हुए प्रारम्भिक बढ़त बना ली है । सौम्या , निशा , ईशा और बाला कनम्मा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । पढे तीन राउंड के बाद का यह लेख ..
विजयालक्ष्मी और पदमिनी सयुंक्त बढ़त पर
तीन राउंड के मुक़ाबले के बाद एयर इंडिया की एस विजयालक्ष्मी और पीएसपीबी की पदमिनी राऊत नें दो जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 2.5 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है । पहले दोनों चक्रो में जीत दर्ज करने वाली दोनों महिला खिलाड़ी नें आज अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले
काले मोहरो से खेल रही और इस वर्ष जबरजस्त लय में चल रही विजयालक्ष्मी और पूर्व विश्व जूनियर विजेता सौम्या स्वामीनाथन के बीच इंग्लिश ओपेनिंग में खेली गयी बाजी अनिर्णीत रही
[Site "Panjab Bhawan, Copernicus Marg"]
[Date "2016.11.05"]
[Round "3.5"]
[White "Soumya, Swaminathan"]
[Black "Vijayalakshmi, Subbaraman"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "A00"]
[WhiteElo "2386"]
[BlackElo "2390"]
[PlyCount "19"]
[EventDate "2016.11.03"]
[EventRounds "11"]
[EventCountry "IND"]
{Nf6 Nxc6 bxc6 e5 Qe7 Qe2 Nd5} 1. c4 {Nb6 Nc3 Qe6 Qe4} d5 {exd6 Qxe4+ Nxe4
cxd6 Bd2 Be7 Bb4} 2. cxd5 {Bxe7 Kxe7 cxd5 cxd5 Nc3} Be6 {Nb5 Rhc8 Nd4 a5 Bd3}
3. a4 {Ke2 Nc4 b3 Ne5 Bb5 axb3 axb3} Bd7 {Bd3 g6 Kd2 Kd6} 4. h3 {Kc5 Kc3 Kb6+
Kd2} Nc6 {Kc3 Nd8+ Kd2 Ne6 Nxe6 Bxe6} 5. b4 {d4 f3 Bd5 Rhe1} Be6 6. b5 {
Ba2 Re4 Rd8 g4 Ra5 Re7} Bxd5 {Rxa5 Kxa5 Be4 Bc4 Bd3 Bd5 Be4 Be6 Bc6 Bc4} 7. f4
{Kb6 Rb7+ Kc5 Re7} Be6 8. f5 {Kd6 Ra7 gxf5 gxf5} Bc4 {Be4 Rb8 Bd3 Bd5 Ra6+ Kc5
Rh6 Rg8 Rxh7 Rg2+ Ke1 Kb4 Rh8 Rg3 Kd2 Rg2+ Ke1} 9. Rh2 {Bf1 Rb2} Rc8 {Rb1+} 10.
Kf2 {Rb2+ Ke1 Rb1+ Kf2 Rb2+ Ke1 Rb1+} 1/2-1/2
लगातार तीन ड्रॉ खेल चुकी मेरी को एक जीत की शख्त जरूरत है
3 से 12 नवंबर के बीच खेले जाने वाले इस महा मुक़ाबले में भारत की चुनिन्दा शीर्ष 12 महिला खिलाड़ी आपस में राउंड रॉबिन पद्धति से 11 राउंड खेलेंगी । हर किसी का मुक़ाबला हर किसी से होगा और यही बात यह तय करेगी की सबसे बेहतर और मजबूत कौन है ।
फीडे आर्बिटर श्री जितेंद्र चौधरी हमे लगातार फोटो और शानदार विडियो भेज रहे है ! धन्यवाद जितेंद्र
आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com
आपका दोस्त
निकलेश जैन