FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

क्वीन्स गेंबिट को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

by Niklesh Jain - 02/03/2021

पिछले वर्ष आई शतरंज पर पूरी तरह से समर्पित टीवी सीरीज क्वींस गेंबिट को दुनिया भर मे ना सिर्फ सराहा गया बल्कि भरपूर देखा गया , शतरंज कभी ना देखने वालों नें भी इसके माध्यम से खेल का रोमांच अनुभव किया ,भारत मे भी नेटफ्लिक्स की यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज रही । खैर ताजा घटनाक्रम यह है की क्वीन्स गेंबिट को 78वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड मे सर्वश्रेष्ठ टीवी लिमिटेड सीरीज का विजेता घोषित किया गया है जबकि इसमें बेथ हारमोन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अन्या टेलर जॉय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान दिया गया । प्रतिष्ठित टीवी अवार्ड्स मे शतरंज पर बनी फिल्म को सम्मान मिलना खेल के लिए एक अच्छी बात है । पढे यह लेख 



जब पिछले वर्ष क्वीन्स गेंबिट का प्रसारण शुरू हुआ तो किसी भी को इसकी इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं थी । आज आलम यह है की हर शतरंज खिलाड़ी बेथ हारमोन को एक खिलाड़ी के तौर पर पहचानता है और यह किरदार उनके जीवन का हिस्सा बन गया है । 

अन्या टेलर नें जितनी शिद्दत से यह किरदार निभाया वह एक नजीर बन गया 

 

शतरंज पर आधारित किसी फिल्म को मिला यह पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड है 

 

तो अन्या टेलर के लिए भी यह पहला अवार्ड है 

 

नेटफ्लिक्स नें भी उन्हे बधाई संदेश दिया 

 

 




Contact Us