chessbase india logo

फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर लास वेगास : नींमन और अरोनियन में होगा फ़ाइनल

by Niklesh Jain - 20/07/2025

लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर का चौंथा दिन एक बार फिर बेहद रोमांचक रहा ! एक और जहां यूएसए के नीमन हंस मोके नें शानदार अंदाज में फ़ाइनल पहुँचकर सभी को प्रभावित किया है , उन्होने फ़ाइनल पहुँचने के बाद कार्लसन का नाम लिए बिना कहा की मुझे किसी से माफी नहीं चाहिए मेरी वापसी सिर्फ शतरंज के बोर्ड पर होगी ! याद हो की करीब दो साल पहले क्लासिकल शतरंज में नीमन से हारने के बाद कार्लसन नें उन पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था खैर अब नीमन का सामना फ़ाइनल में हमवतन वापसी करने में माहिर लेवान अरोनियन से होगा । वहीं कार्लसन नें लोअर सर्किट के तहत वापसी करते हुए पहले प्रज्ञानन्दा और फिर अर्जुन को पराजित करते हुए तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच के लिए हिकारु नाकामुरा से मुक़ाबला खेलेंगे । पहले स्थान के लिए कुल 340000 डॉलर दांव पर होंगे विजेता को 2 लाख डॉलर तो उपविजेता को 1.4 लाख डॉलर इनाम में मिलेंगे जबकि तीसरे और चौंथे स्थान पर आने पर खिलाड़ियों के लिए कुल 160000 डॉलर राशि है जिसमें तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 1 लाख डॉलर का पुरूस्कार मिलेगा । पढे यह लेख फोटो: लेनार्ट ऊटेस/स्टेव बोनहागे, फ्रीस्टाइल चेस , आदित्य सुर रॉय चेसबेस इंडिया

फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम लास वेगास: कार्लसन-नाकामुरा तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे, आरोनियन-हांस में खिताबी टक्कर

लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रांड स्लैम के अंतिम से पहले दिन के समापन के बाद अब तय हो गया है कि रविवार को पहले स्थान के लिए और 3.4 लाख डॉलर पुरुस्कार राष के लिए यूएसए के नीमन हंस मोके और लेवान अरोनियन आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो तीसरे स्थान के लिए विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला पेरिस ग्रांड स्लैम फाइनल की तरह ही रोमांचक होगा, हालांकि इस बार विजेता को खिताब नहीं बल्कि $160,000 की राशि और आखिरी पोडियम स्थान मिलेगा।

वहीं हांस नीमन और लेवोन आरोनियन पहले ही ग्रांड फाइनल में पहुँच चुके हैं, जहाँ $340,000 की पुरस्कार राशि दांव पर लगी होगी – जिसमें से $200,000 विजेता को मिलेगा।

दिन की शुरुआत - लोअर ब्रैकेट सेमीफाइनल कार्लसन की लगातार पाँचवीं जीत

चार खिलाड़ी – मैग्नस कार्लसन, हिकारू नाकामुरा, फबियानो करूआना और आर प्रज्ञानन्दा – तीसरे स्थान के लिए संघर्ष में उतरे।

पहले मुकाबले में प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को एक जटिल और थकावट भरी बाज़ी में हराया, जहाँ कार्लसन ने एक गलत चाल चलते हुए अपनी क्वीन दो छोटे मोहरों के बदले दे दी, पर बाद में प्रज्ञानन्दा ने भी एक प्यादा दे कर गलती की और जीत हाथ से निकलती दिखी। लेकिन अंततः प्रज्ञानन्दा जीतने में सफल रहे। लेकिन कार्लसन ने वापसी करते हुए अगली तीन बाज़ियाँ जीतकर मुकाबला अपने नाम किया

लेकिन अभी भी तीसरे स्थान के लिए होने वाले मुक़ाबले में जगह बनाने के लिए उन्हे भारत के अर्जुन एरीगैसी से टक्कर लेनी थी पर प्रज्ञानन्दा के खिलाफ जीत से अपनी लय वापस पा चुके कार्लसन के सामने अर्जुन नहीं टिके पहली बाजी में अर्जुन ने ज़्यादा कुछ गलत नहीं किया पर कार्लसन की स्थिति की पकड़ ने उन्हें मौका नहीं दिया। दूसरी बाजी में अर्जुन को शुरुआत में थोड़ी बढ़त मिली लेकिन वह उसे संभाल नहीं पाए और कार्लसन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए तीसरे स्थान के लिए अपना कदम और आगे बढ़ा दिया ।

नाकामुरा का शांत लेकिन सटीक सफर

नाकामुरा ने वेसली सो को हराने के बाद फबियानो करूआना को टाईब्रेक में हराया। खासतौर पर वेसली के खिलाफ दूसरी बाजी यादगार रहा जब 11 चालों में ही वेसली की स्थिति खराब हो गई थी और वह रणनीतिक रूप से पूरी तरह हार चुके थे।

फबियानो के खिलाफ भी पहली बाजी नाकामुरा हारने की कगार पर थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए बराबरी की और फिर टाईब्रेक में बाज़ियाँ जीत लीं।

📅 रविवार के मुकाबले:

  • ग्रांड फाइनल: हांस नीमन बनाम लेवोन आरोनियन – $340,000 में से $200,000 विजेता को

  • तीसरे स्थान के लिए: मैग्नस कार्लसन बनाम हिकारू नाकामुरा – $160,000

  • पाँचवें स्थान के लिए: फबियानो करूआना बनाम अर्जुन एरिगैसी

  • सातवें स्थान के लिए: आर प्रज्ञानन्दा बनाम वेसली सो


Contact Us