chessbase india logo

फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम लास वेगास : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया , अर्जुन के साथ क्वाटर फाइनल पहुंचे

by Niklesh Jain - 17/07/2025

लास वेगास में पहली बार हो रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर के पहले ही दिन हुए मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया । टूर के चौथे चरण को और रोमांचक बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए है और इसका असर [अहले ही दिन देखने को मिला जब यह यौ हो गया की विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टूर के लीडर मैगनस कार्लसन इस बार यह खिताब नहीं जीत सकते और अब अव अधिकतम तीसरे स्थान के लिए कोशिश कर सकते है । दिन का मुख्य आकर्षण प्रज्ञानन्दा की कार्लसन पर जीत रही , फिलहाल एक वर्ग क्वाटर फाइनल पहुँच चुका है जो जीतेगा वह आगे जाएगा पर कल हारे हुए खिलाड़ी भी जीतकर ऊपर आ सकते है और अधिकतम तीसरे स्थान के लिए चुनौती पेश कर सकते है । भारत के आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी नें फिलहाल अपर ब्रेकेट के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है । और गहराई में यह सिस्टम समझने के लिए पढे यह लेख तस्वीरे : आदित्य सुर रॉय चैसबेस इंडिया

फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर : प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया, अर्जुन के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचे


लास वेगास भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर लास वेगास 2025 के राउंड रॉबिन चरण के चौथे राउंड में विश्व नंबर एक नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक बार फिर पराजित करने का कारनामा किया है । कार्लसन नें शुरुआत से ही आक्रामक खेलने का फैसला किया, पर उनकी यही रणनीति भारी पड़ गई। उन्हें बीच में वापसी का मौका मिला था, पर उन्होंने उसे भी गंवा दिया। इस हार का इतना असर हुआ कि अगले ही राउंड में वे यूएसए के वेस्ली सो के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गए। बाद में टाईब्रेक में यूएसए के लेवोन अरोनियन नें कार्लसन को लगातार दो बार हराकर उन्हें क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। अब कार्लसन अधिकतम तीसरे स्थान के लिए ही संघर्ष कर सकते हैं।

भारत के दो खिलाड़ी — आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी — क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं। जबकि विदित आज लोवर ब्रेकेट में एक बार फिर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे !

16 खिलाड़ियों को इस बार दो वर्गो वाइट और ब्लैक में बांटा गया है 

 ग्रुप वाइट: प्रज्ञानन्दा नें कार्लसन को हराया

चौथे राउंड में जब प्रज्ञानन्दा का मुकाबला कार्लसन से हुआ, तो कार्लसन नें बेहद आक्रामक शुरुआत की पर दसवीं चाल में प्यादे की गलत चाल के बाद प्रज्ञानन्दा नें उन पर हमला करते हुए दो प्यादे मार लिए ,हालांकि खेल की 18वीं चाल में कार्लसन के पास वापसी का मौका था पर वह इससे चूक गए और इसके बाद प्रज्ञानन्दा नें बढ़त बनाए रखी और मुकाबला जीत लिया।

यह हार इतनी बड़ी थी कि अगले ही राउंड में कार्लसन वेस्ली सो से भी हार गए — जबकि वह बाजी भी लगभग जीत ही रहे थे। अरोनियन ने टाईब्रेक में हराया कार्लसन को लेवोन अरोनियन नें दो 5+2 के टाईब्रेक मुकाबले जीतकर यह सुनिश्चित कर दिया कि कार्लसन अब टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। अब उनके पास अधिकतम तीसरे स्थान का ही अवसर बचा है।

क्वार्टरफाइनल में पहुंचे खिलाड़ी

ग्रुप वाइट से:

  • आर प्रज्ञानन्दा (भारत) – 4.5/7

  • नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (उज़्बेकिस्तान) – 4.5/7

  • जवोखिर सिंदारोव (उज़्बेकिस्तान) – 4.5/7 (एकमात्र अजेय खिलाड़ी)

  • लेवोन अरोनियन (अमेरिका) – टाईब्रेक जीतकर

ग्रुप ब्लैक से:

  • हिकारू नाकामुरा (अमेरिका) – 6/7 (अजेय)

  • हांस नीमन (अमेरिका) – 4.5/7

  • अर्जुन एरिगासी (भारत) – 4/7

  • फबियानों करूआना (अमेरिका) – 4/7 (अजेय)

वाइट वर्ग राउंड रॉबिन के बाद की अंक तालिका

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

1

7

GM

Praggnanandhaa, R

IND

2773

4,5

0

3

13,50

2

2

GM

Abdusattorov, Nodirbek

UZB

2702

4,5

0

3

13,00

3

6

GM

Sindarov, Javokhir

UZB

2702

4,5

0

2

15,25

4

5

GM

Carlsen, Magnus

NOR

2909

4

1

3

12,00

5

8

GM

Aronian, Levon

USA

2737

4

2

4

12,50

6

4

GM

Keymer, Vincent

GER

2766

3

1

3

7,50

7

1

GM

So, Wesley

USA

2737

3

2

2

9,00

8

3

IM

Assaubayeva, Bibisara

KAZ

2506

0,5

0

0

2,25

Details

वाइट ग्रुप टाईब्रेक

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

1

2

GM

Aronian, Levon

USA

2737

2

0

2

1

GM

Carlsen, Magnus

NOR

2909

0

0

Details

ब्लैक वर्ग राउंड रॉबिन के बाद की स्थिति

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

1

5

GM

Nakamura, Hikaru

USA

2818

6

0

5

18,50

2

2

GM

Niemann, Hans Moke

USA

2722

4,5

0

4

12,25

3

7

GM

Erigaisi, Arjun

IND

2758

4

0

3

10,00

4

6

GM

Caruana, Fabiano

USA

2804

4

0

1

14,25

5

4

GM

Dominguez Perez, Leinier

USA

2749

3

0

1

10,75

6

8

GM

Sevian, Samuel

USA

2683

2,5

0

1

7,00

7

1

GM

Robson, Ray

USA

2687

2,5

0

1

6,25

8

3

GM

Vidit, Santosh Gujrathi

IND

2713

1,5

0

1

5,00

Details

क्वाटर फ़ाइनल के मुक़ाबले

क्वाटर फ़ाइनल लोवर ब्रेकेट के मुक़ाबले

देखे वाइट वर्ग के साथ मुक़ाबले

देखे ब्लैक वर्ग के सभी मुक़ाबले

Links

Official site

Buy tickets


Contact Us