chessbase india logo

औस्ट्रिया फीडे महिला ग्रां प्री : लगातार दो जीत से वैशाली की जोरदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 08/05/2025

भारत की ग्रांड मास्टर वैशाली रमेशबाबू ने ऑस्ट्रिया में चल रहे 2024/2025 फीडे महिला ग्रां प्री के अंतिम चरण में दो राउंड में दो जीत दर्ज कर न केवल शानदार शुरुआत की है बल्कि टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त भी बना ली है। यह ग्रां प्री श्रृंखला का उनका तीसरा और अंतिम चरण है, और फिलहाल वह चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी के साथ 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रही हैं। वैशाली जिनके लिए पहले दो ग्रां प्री कुछ खास अच्छे परिणाम नहीं ला सके है उनके लिए यह आखिरी मौका बेहद महत्वपूर्ण है , वैशाली नें पहले राउंड में बुल्गारिया की नुर्ग्यूल सालिमोवा और दूसरे राउंड में जॉर्जिया की लेला जावाखिशविली को हराकर लगातार दो जीत के साथ महत्वपूर्ण 2 अंक बना लिए है । पढे यह लेख तस्वीरे : Przemek Nikiel / Fide

ऑस्ट्रिया फीडे महिला ग्रां प्री : वैशाली की दो शानदार जीत से भारत को मिली मजबूत शुरुआत

ग्रॉसलोबमिंग, ऑस्ट्रिया, भारत की ग्रांड मास्टर वैशाली रमेशबाबू ने ऑस्ट्रिया में चल रहे 2024/2025 फीडे महिला ग्रां प्री के अंतिम चरण में दो राउंड में दो जीत दर्ज कर न केवल शानदार शुरुआत की है बल्कि टूर्नामेंट की संयुक्त बढ़त भी बना ली है। यह ग्रां प्री श्रृंखला का उनका तीसरा और अंतिम चरण है, और फिलहाल वह चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी के साथ 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रही हैं।

पहला राउंड – संतुलन, नियंत्रण और निर्णायक बढ़त
पहले राउंड में वैशाली ने बुल्गारिया की नुर्ग्यूल सालिमोवा के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए संयमित और सटीक प्रदर्शन किया। संतुलित शुरुआत के बाद उन्होंने क्वीनसाइड से दबाव बनाना शुरू किया और समय प्रबंधन तथा डार्क स्क्वायर कंट्रोल के माध्यम से महज 35 चालों में मुकाबला अपने नाम किया।

उसी दिन मेज़बान ऑस्ट्रिया की ओल्गा बडेल्का ने पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को चौंकाते हुए जीत दर्ज की, जबकि तान झोंगयी ने एक लंबी लड़ाई में झू जिनर को हराया। पहले राउंड के बाद वैशाली, तान और बडेल्का 1-1 अंक के साथ बढ़त पर थीं।

दूसरा राउंड – चौंकाने वाला ओपनिंग, सटीक वापसी और जीत की लय
दूसरे राउंड में वैशाली ने जॉर्जिया की अनुभवी खिलाड़ी लेला जावाखिशविली को हराकर अपनी लय बरकरार रखी। रिवर्स ग्रुनफेल्ड ओपनिंग में उन्होंने एक नया और सटीक नवाचार करते हुए शुरुआती बढ़त बना ली। हालांकि बीच में एक गलत निर्णय से स्थिति बराबरी पर आ गई, लेकिन लेला की अंतिम चूक ने वैशाली को निर्णायक बढ़त दिलाई और उन्होंने 39 चालों में मुकाबला जीत लिया।

दूसरी ओर, तान झोंगयी ने फिर एक बार कमजोर स्थिति से वापसी करते हुए ओल्गा बडेल्का को हराया। फ्रेंच डिफेंस में हुई भारी गलती के बावजूद बडेल्का निर्णायक मोड़ पर चूक गईं और तान ने धीरे-धीरे मैच को पलटते हुए जीत दर्ज की।

राउंड की सबसे लंबी और रोमांचक भिड़ंत पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना मुझिचुक और चीन की झू जिनर के बीच रही। रुई लोपेज ओपनिंग में झू ने शुरुआती बढ़त ली, लेकिन मिडिल गेम में एक बड़ी चूक कर बैठीं। अन्ना ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए एंडगेम में शानदार तकनीक से जीत दर्ज की और अब वह 1.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।


तीसरे राउंड में वैशाली का सामना एक और अनुभवी जॉर्जियन खिलाड़ी नाना डज़गनिड्ज़े से होगा। यह मुकाबला भारतीय दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि लगातार तीसरी जीत उन्हें टूर्नामेंट में स्पष्ट बढ़त दिला सकती है।

महिला ग्रां प्री श्रृंखला की जानकारी
यह टूर्नामेंट महिला विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। कुल छह ग्रां प्री टूर्नामेंटों में हर खिलाड़ी तीन में हिस्सा ले सकती है। अंतिम अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी 2026 के महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Rank after Round 2

Rk.

SNo

 

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

 TB4 

1

2

GM

Vaishali, Rameshbabu

IND

2475

2

1

1,00

2

0

7

GM

Tan, Zhongyi

CHN

2536

2

1

1,00

2

0

3

8

GM

Muzychuk, Anna

UKR

2526

1,5

1

0,50

1

0

4

3

GM

Muzychuk, Mariya

UKR

2494

1

1

1,00

0

0

5

5

IM

Badelka, Olga

AUT

2426

1

1

0,50

1

0

6

10

GM

Dzagnidze, Nana

GEO

2509

1

1

0,50

0

0

7

6

GM

Kosteniuk, Alexandra

SUI

2479

0,5

2

0,50

0

0

8

9

IM

Salimova, Nurgyul

BUL

2399

0,5

1

0,50

0

0

9

1

IM

Javakhishvili, Lela

GEO

2430

0,5

0

0,50

0

0

10

4

GM

Zhu, Jiner

CHN

2541

0

1

0,00

0

0


Contact Us