chessbase india logo

फीडे ग्रां प्री आखिरी चरण : क्या वैशाली करेंगी अंतिम प्रहार

by Niklesh Jain - 05/05/2025

कल से शुरू होने जा रहे फीडे महिला ग्रां प्री श्रंखला 2024-25 के अंतिम चरण में भारत की नजरे ग्रांड मास्टर आर वैशाली पर रहेंगी , 2023 में फीडे ग्रांड स्विस में विजेता बनकर शानदार अंदाज में कैंडिडैट में जगह बनाने वाली वैशाली लंबे समय से लय पाने के लिए जूझ रही है और ऐसे में ग्रां प्री की यह अंतिम प्रतियोगिता उनके लिए वापसी का माध्यम बन सकता है और इसके पीछे का कारण है उनके उपर इस बार कोई दबाव नहीं होना ,यहाँ विजेता बनने के बाद भी उनके कुल ग्रां प्री के पहले दो स्थान पर आने की संभावना नहीं है और ऐसे में उनका यहाँ से कैंडिडैट में चयनित होना संभव नहीं है लेकिन उनकी जीत भारत की कोनेरु हम्पी को जरूर कैंडिडैट पहुंचा सकती है, आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो पढे यह लेख । शीर्षक तस्वीर : अनमोल भार्गव / चैसबेस इंडिया

क्या औस्ट्रिया ग्रां प्री में होगी वैशाली की वापसी

महिला ग्रां प्री का निर्णायक पड़ाव: अब ऑस्ट्रिया में होगा 'मुकाबले का क्षण'

ग्रॉसलोबमिंग,ऑस्ट्रिया । 2024/2025 फीडे महिला ग्रां प्री शृंखला अब अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है। छह चरणों की इस सीरीज़ का अंतिम और छठा चरण 6 मई से ऑस्ट्रिया के ग्रॉसलोबमिंग में शुरू होगा, जहां शृंखला की विजेता के साथ-साथ 2026 महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए दो क्वालिफायर भी तय होंगे।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की शुरुआत अगस्त 2024 में जॉर्जिया के त्बिलिसी से हुई थी। पिछले पांच चरणों के बाद रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना 308.34 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रिया चरण में भाग नहीं ले रही हैं। दूसरे स्थान पर भारत की कोनेरू हम्पी हैं, जिनके पास 279.17 अंक हैं। वह भी पहले ही तीन चरणों में भाग ले चुकी हैं, इसलिए ऑस्ट्रिया में नहीं खेलेंगी। ऐसे में खिताबी होड़ अब चीन की झू जिनेर (235 अंक) और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक (189.17 अंक) के बीच सिमट गई है।

झू जिनेर को पहले स्थान पर आने के लिए शीर्ष तीन में रहना जरूरी होगा, जबकि अन्ना मुजिचुक को टूर्नामेंट जीतकर 130 अंक लेने होंगे—जो मुश्किल जरूर है, पर असंभव नहीं।

ऑस्ट्रिया चरण में दस शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगी, जिनमें तीन पूर्व विश्व चैम्पियन—अलेक्ज़ांद्रा कोस्टेनियुक, तान झोंगयी और मरिया मुजिचुक—भी शामिल हैं। भारत की वैशाली रामेशबाबू भी इस निर्णायक चरण में अपनी चुनौती पेश करेंगी। अब तक के प्रदर्शन मेंवैशाली अपनी क्षमताओं के अनुरूप नहीं खेल सकीं हैं, लेकिन ऑस्ट्रिया का यह चरण उनके लिए ग्रां प्री में बदलाव का अवसर बन सकता है।

खिलाड़ियों की सूची (टूर्नामेंट से पहले के कुल ग्रां प्री अंक):

  • झू जिनेर – 235

  • अन्ना मुजिचुक – 189.17

  • तान झोंगयी – 170

  • नाना जज़निड्ज़े – 121.67

  • मरिया मुजिचुक – 121.67

  • आर. वैशाली – 85

  • अलेक्ज़ांद्रा कोस्टेनियुक – 85

  • नुर्ग्युल सलीमोवा – 70

  • ओल्गा बडेल्का – 25

  • लेला जावाखिशविली – 20

ऑस्ट्रिया टूर्नामेंट के मुख्य बिंदु:

  • स्थान: ग्रॉसलोबमिंग, स्टायरिया, ऑस्ट्रिया

  • तिथियाँ: 5 से 15 मई (खेल 6 मई से शुरू)

  • प्रारूप: राउंड रॉबिन (9 राउंड), समय सीमा – पहले 40 चालों के लिए 90 मिनट, फिर 30 मिनट + हर चाल पर 30 सेकंड की बढ़ोतरी

  • कुल पुरस्कार राशि: €120,000

यह चरण महिला शतरंज के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। अब देखना यह है कि कौन सी खिलाड़ी अंतिम बाजी अपने नाम करती है और कौन 2026 की कैंडिडेट्स सूची में जगह बनाती है।


Contact Us