महिला विश्व कप 2025 : भारत की हरिका और वैशाली प्री-क्वार्टर फाइनल में, वन्तिका का सफर समाप्त
बातुमी , जॉर्जिया फीडे महिला विश्व कप 2025 में तीसरे राउंड का टाईब्रेक भारत के लिए एक बार फिर अच्छा रहा और कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बाद भारत की ग्रांडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली ने कठिन टाईब्रेक मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं भारत की इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल का शानदार अभियान तीसरे राउंड में समाप्त हो गया। तीसरे राउंड के दूसरी बाजी में भारत की इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख और देश की नंबर एक खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे राउंड यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। दिव्या ने सर्बिया की मौजूदा यूरोपियन महिला चैम्पियन आईएम टियोडोरा इन्याक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से मैच अपने नाम किया था और हम्पी ने पोलैंड की आईएम क्लॉडिया कुलोन को सटीक खेल में हराकर 1.5-0.5 से जीत दर्ज की थी। वैसे यह पहला मौका है जब एक साथ चार भारतीय महिला खिलाड़ियों नें अंतिम 16 में जगह बनाई है। पढे यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman
वन्तिका का साहसिक प्रदर्शन, लेकिन चूकीं मौकों से
वन्तिका अग्रवाल ने पूर्व तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज चैंपियन रूस की ग्रांडमास्टर कतेरीना लाग्नो के खिलाफ कई बार बेहतर स्थिति हासिल की, लेकिन निर्णायक मौकों को भुना नहीं सकीं। उन्होंने छह में से चार मुकाबले ड्रॉ खेले पर अंतिम गेम में मात खा गईं और स्कोर 2.5-3.5 से मैच हार गईं।
हरिका ने दिखाया अनुभव, दो गेम जीतकर आगे बढ़ीं
हरिका द्रोणावल्ली का मुकाबला ग्रीस की इंटरनेशनल मास्टर स्तावरूला त्सोलाकिदू से था। शुरुआती दो रैपिड टाईब्रेक ड्रॉ रहने के बाद हरिका ने अगली दो 10+10 मिनट की बाजियाँ जीतकर 4-2 से मैच अपने नाम किया। अंतिम गेम में हरिका ने प्रतिद्वंद्वी की निर्णायक भूल का फायदा उठाया।
देखे हरिका की अंतिम बाज़ी जिसे जीत कर हरिका ने अपना स्थान सुनिश्चित किया
वैशाली की जबरदस्त वापसी, लगातार दो जीत
आर वैशाली ने अमेरिका की इंटरनेशनल मास्टर करिसा यिप के खिलाफ शुरुआती दो गेम में हार की कगार से वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीते और 4-2 से मुकाबला जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। विशेष रूप से, उन्होंने दोनों 10+10 रैपिड मुकाबले में सटीक आक्रमण करते हुए जीत हासिल की।
देखे वैशाली की सफ़ेद मोहरो से आक्रमक बाज़ी
निचे देखे वैशाली का काले मोहरो से शानदार आक्रामक खेल हिंदी चेसबेस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर।
प्री क्वाटर फाइनल में अब भारत की ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी का सामना स्विट्ज़रलैंड की ग्रांडमास्टर अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक से हरिका द्रोणावल्ली का सामना रूस की ग्रांडमास्टर कतेरीना लाग्नो से दिव्या देशमुख का सामना चीन की जीएम जिनेर झू से और आर वैशाली का सामना कजाखस्तान की इंटरनेशनल मास्टर मेरुएर्त कमालिदेनोवा से होगा ।