भारत का योगेश ! एक लड़का है दीवाना सा !
कभी कभी लोग कुछ ऐसा करते है जिसकी कीमत आंकना भी असंभव होता है । 21 वर्ष की उम्र में आप शायद पढ़ाई में डूबकर अपने भविष्य में जोखिम उठाने से बचने की तैयारी करेंगे या फिर भविष्य में कुछ बड़ा करने का सपना लिए दुनिया देखने की उम्मीद पालेंगे पर भारतीय शतरंज के लिहाज से आपको ये भी सुनने मिल जाएगा अगर आप इस उम्र तक आते आते अगर आप ग्रांड मास्टर नहीं बने तो फिर खेलने का क्या मतलब ? खैर इन सबसे अलग मिलिये योगेश गौतम से जो विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई खिताब भी जीत चुके है पर अचानक उन्होने अपने खेल को विराम देकर इसे भारत के कोने कोने में पहुंचाने की ठानी है सुनने में थोड़ा अजीब लगा ना , महान कार्य ऐसे ही होते है ,हर किसी के बस के नहीं होते । योगेश जो कर रहे है वह उन्हे वाकई इस खेल का एक सच्चा प्रतिनिधि साबित करता है साथ ही एक शानदार इंसान भी पढे यह लेख और जुड़े योगेश के इस अनोखे मिशन से ..
भारत में ही जन्मे और विश्व भर में मुख्य बौद्धिक खेल के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भिवानी ,हरयाणा के योगेश गौतम इस खेल के प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर और साथ ही साथ देश भर को एकजुटता का संदेश देने के लिए पिछले 5 अक्टूबर से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे भारत में शतरंज के गुर बच्चो को निःशुल्क सीखने के लिए अपनी यात्रा में निकाल चुके है योगेश अमेरिका सहित दुनिया के लगभग 30 देशो में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है और अमेरिका का प्रसिद्ध वर्ल्ड इंटरनेशनल ओपन जीत चुके है ।
शतरंज का खेल जो आज के इस आधुनिक तेज भागते समय में बच्चो के मानसिक विकास के लिए एक वरदान की तरह है और इसे भारत के हर बच्चे तक पहुंचाने का सपना योगेश नें देखा है ।
साथ ही साथ विश्व भर की चुनौतियों के बीच भारत विविधताए होते हुए भी एकता और मजबूती की मिशाल है इसी बात को रखते हुए इस दौरान वे शतरंज खेल के सभी मोहरे ,बोर्ड और सीखने हेतु किताब भी देश के ग्रामीण इलाको के बच्चो में वितरित कर रहे है । योगेश गौतम भारत में लगातार 50000 किलो मीटर का सफर तय करेंगे और यह किसी भी एक देश में खेल के प्रसार के लिए सबसे लंबी दूरी तय करने का नया विश्व रिकॉर्ड होगा । इस दौरान वे पहले से ही तय किए कुछ स्कूल मुख्य तौर पर पहुँच से दूर ग्रामीण इलाको में बच्चो के बीच जाकर निःशुल्क खेल के गुर सिखाएँगे और उन्हे शतरंज खेल की सामग्री भी निःशुल्क वितरित करेंगे । यह देश में किसी भी खेल के प्रचार प्रसार का अब तक सबसे बड़ा प्रयास साबित होगा ।
योगेश नें सबसे पहले भारत के सबसे सुंदर स्थान या कहे स्वर्ग कहे जाने वाले पर पहुँचने के लिहाज से सबसे मुश्किल इलाकों में से एक लद्दाख के सुदूर गावों तक इस खेल को पहुंचा कर ऐसा कार्य किया है दरअसल जिसकी कीमत आंकना भी संभव नहीं है ।
साथ ही योगेश नें दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ी पर टेक्सी से जाकर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है उन्होने 5200 मीटर के रिकार्ड को 5340 मीटर पर पहुँच कर या कारनामा किया है देखे ये विडियो
भारतीय शतरंज के प्रमुख शख्सियत में से एक भारत सिंह चौहान जो मौजूदा राष्ट्रमण्डल शतरंज के अध्यक्ष और एशियन संघ के उपाध्यक्ष है वो भी इस प्रयास से बेहद खुश है समर्थन में उन्होने कहा है की “योगेश और उनकी टीम के इस खेल के प्रति जो लगाव है वह सराहे जाने योग्य है । उनका यह प्रयास निश्चित तौर पर खेल के प्रसार में देश में एक नया आयाम स्थापित करेगा
मुश्किल कोई आ जाये तो पर्वत कोई टकराये तो
बरसे चाहे, अम्बर से आग, लिपटे चाहे, पैरों से नाग -2
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा,लक्ष्य को, हर हाल में पाना है !! कुछ ऐसी ही कहानी है योगेश की !!
अगर आप भी योगेश के इस महान कार्य में अपना सहयोग देना चाहते है या जुड़ना चाहते है तो उनसे संपर्क कर सकते है या उन्हे yogeshgautam31@gmail.com पर ईमेल कर सकते है
आपका
निकलेश जैन
अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे
email address: nikcheckmatechess@gmail.com