क्लच शतरंज चैम्पियन शोडाउन : मैगनस की एक तरफ़ा जीत

by Devansh Singh - 31/10/2025

क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन 2025 का आयोजन सेंट लुइस, यूएसए में हुआ जिसमें विश्व के चार सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर्स ने भाग लिया मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे), हिकारू नाकामुरा (अमेरिका), फैबियानो कारुआना (अमेरिका), और मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश (भारत)। इस टूर्नामेंट का कुल पुरस्कार राशि $4,12,000 थी और यह एक डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था।​मैग्नस कार्लसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया। फैबियानो कारुआना दूसरा स्थान पर रहे तो वही हिकारू नाकामुरा तीसरे स्थान पर रहे और गुकेश अपने पहले दिन के शानदार प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाए और अंतिम स्थान पर प्रतियोगिता को समाप्त किया। पढे देवांश सिंह का यह लेख , तस्वीरे आदित्य सुर रॉय।

आज भी सर्वश्रेष्ट है मैग्नस इसमें किसी को भी कोई संशय नहीं।

कार्लसन ने गुकेश को 5 बार हराया और 1 बार ड्रॉ खेला, कार्लसन ने कारुआना को भी 2 बार हराया, हिकारू नाकामुरा के खिलाफ, उन्होंने 2 गेम जीते, 3 ड्रॉ और 1 हारे और कुल 170,000 अमेरिकी डॉलर जीते। अंतिम दिन, कार्लसन ने पहले चार गेम जीतकर बढ़त बनाई और कोई भी उन्हें रोकने में नाकाम रहा। डी गुकेश ने टूर्नामेंट में शुरुआत बहुत ही आतिशी अंदाज़ में की। पहले दिन उन्होंने तीन में से दो मुकाबले जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर सर्वाधिक अंक जुटाए। खासतौर पर नाकामुरा और कारुआना के खिलाफ उनकी जीत उल्लेखनीय रही। हालांकि दूसरे और तीसरे दिन वे अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके और कार्लसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के सामने झुकना पड़ा। कुल 10 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर रहे, लेकिन अपने जुझारू अंदाज और साहसिक चालों से गुकेश ने दर्शकों का दिल जरूर जीता।

मैगनस ने गुकेश को लगातार 2 बाजिया हरायी।

नाकामुरा और गुकेश की बाजी हुई ड्रा।

सफ़ेद मोहरो से कारूआना पर शानदार जीत।

प्रतियोगिता की अंतिम स्थिति कुछ इस प्रकार रही।


Contact Us