chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन - आधा पड़ाव पार, मुरली सबसे बेहतर

by Niklesh Jain - 25/02/2018

ऐरोफ़्लोट के पहले पड़ाव के बाद रूस के अर्टेमिव व्लादिस्लाव 4.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है । भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन और ईशा करवाड़े के प्रदर्शन से थोड़ा राहत जरूर है पर विदित गुजराती , कृष्णन शशि किरण और सेथुरमन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है । आर्यन चोपड़ा , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा भी पूरा ज़ोर लगा रहे है । अब जबकि सिर्फ चार राउंड बाकी है ऐसे में देखना होगा की कौन सा भारतीय खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाता है । वर्ग में 37 खिलाड़ियों के दल में भी मित्रबा गुहा ,अभिजीत कुंटे ,नुबेर शाह और फेनिल शाह जैसे खिलाड़ी अच्छा करते नजर आ रहे है । खैर आज भारतीय ग्रांड मास्टर सेथुरमन अपना जन्मदिन मना रहे है ढेरों शुभकामनाए !!

यह विडियो आपको मैच के माहौल का अंदाजा दे देगा 

ऐरोफ़्लोट ओपन अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है और अगर बात करे भारतीय चुनौती की तो फिलहाल कोई भी खिलाड़ी शीर्ष 3 में शामिल नहीं है । पर मुरली कर्तिकेयन फिलहाल 3.5 अंक बनाकर 5वे स्थान पर है ओर बचे हुए राउंड में वह अच्छी चुनौती पेश करेंगे इस बात की उम्मीद है , पिछले दो राउंड में 2700 के खिलड़ियों के खिलाफ 1.5 अंक जुटाने में कामयाब रहे है । ईशा करवाड़े को पांचवे राउंड में जाकर अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा ईशा पहले ही अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुकी है । 

पांचवे राउंड के बाद मेजबान रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 4.5/5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है और फिलहाल खिताब के सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रहे है अब देखना होगा की अगले चार राउंड में वह कैसा खेल दिखाते है । 

कार्तिकेयन नें पहले तो चौंथे राउंड में मामेदोव को हार का स्वाद चखाया तो पांचवे राउंड में मेक्सिम मटलाकोव को ड्रॉ पर रोका !

मुरली की ये जीत दिखाती है की वह किस स्तर के खिलाड़ी है 

मुझे नहीं लगता की अब इन्हे पहचानना मुश्किल है ! ईशा करवाड़े भले पांचवे राउंड में पराजित हो गयी पर उन्होने अपने पहले चार राउंड के प्रदर्शन से ही अपना एक अलग स्थान बना लिया है जिस अंदाज में वह 2600 ओर 2700 तक के खिलाड़ियों से मुक़ाबला कर रही है वह बेहद शानदार प्रदर्शन कहा जाएगा ।3 अंक के साथ वह फिलहाल शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल है । 
चेसबेस इंडिया नें उनसे बात की और जाना की वह इस समय कैसा महसूस कर रही है । 

आज अपना जन्मदिन मना रहे सेथुरमन भी 3 अंक के साथ शीर्ष 20 में शामिल है और उन्हे अब अंतिम चार राउंड में बेहतर खेल दिखाना होगा 
दूसरे राउंड के बाद सेथुरमन नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की थी । 

लगातार 4 ड्रॉ खेलने के बाद शशि किरण नें अंततः 5वे राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज की उन्होने स्लोवाकिया के रेपका च्रिस्टोफर को पराजित किया 

भारत के लिए विदित के पहले पाँच मैच में लगातार ड्रॉ खेलना थोड़ा चिंताजनक है । पर उनके जैसे खिलाड़ी के लिए वापसी करना कोई असंभव बात भी नहीं 

भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा नें 5वे राउंड में रूस के सनन पर जोरदार जीत दर्ज की 

निहाल सरीन 2.5 अंको पर है और ग्रांड मास्टर नार्म की उम्मीद बचाए हुए है 

प्रग्गानंधा फिलहाल कोई कारनामा तो नहीं कर सके है पर अंतिम चार राउंड का प्रदर्शन उन्हे बेहतर करने की प्रेरणा दे सकता है 

वर्ग ए में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन !

SNoNameRtgFED123456789Pts.Rk.RpGroup
2GMVidit Santosh Gujrathi2723IND½½½½½2,5532530Open A
11GMSasikiran Krishnan2671IND½½½½13,0242604Open A
15GMSethuraman S.P.2646IND110½½3,0202634Open A
25GMAravindh Chithambaram Vr.2617IND½1½½02,5432510Open A
36GMGupta Abhijeet2598IND½100000001,5870Open A
43GMKarthikeyan Murali2585IND1011½3,552755Open A
48GMNarayanan.S.L2573IND½01001,5822462Open A
57IMNihal Sarin2532IND½½½½½2,5472660Open A
67GMAryan Chopra2509IND½1½013,0252700Open A
68IMPraggnanandhaa R2507IND½0½½½2,0602504Open A
70GMDebashis Das2501IND½00101,5832396Open A
72GMGagare Shardul2494IND½010½2,0622517Open A
87IMIniyan P2460IND½½01½2,5392581Open A
88FMErigaisi Arjun2458IND½01½½2,5512601Open A
91IMRaja Harshit2448IND½½½½02,0632522Open A
92IMKaravade Eesha2386IND1½½103,0172705Open A

वर्ग बी

वर्ग बी में फिलहाल मित्रबा गुहा 4.0/5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है 

अभिजीत कुंटे 3.5/5 के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है उनके अलावा ..

मोहम्मद नुबेर शाह भी सयुंक्त दूसरे स्थान पर है 


फेनिल शाह भी 3.5 अंको पर है और अपने अंतिम इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तलाश में है 

महिला खिलाड़ियों मे पद्मिनी और सौम्या दोनों 3 अंक पर खेल रही है 

दोनों नें यह अंक दो जीत और दो ड्रॉ के साथ बनाए है 

वर्ग बी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन !

SNoNameRtgFED12345Pts.Rk.Group
5GMKunte Abhijit2499IND½½11½3,514Open B
20IMHarsha Bharathakoti2443IND100½01,5113Open B
26GMSundararajan Kidambi2427IND1½½1½3,525Open B
36IMMohammad Nubairshah Shaikh2413IND111½03,522Open B
39Rahul Srivatshav P2408IND011½02,558Open B
53IMKrishna Teja N2371IND½11002,552Open B
54IMAbhishek Kelkar2370IND101002,097Open B
63WGMSoumya Swaminathan2349IND1½½013,031Open B
67FMFenil Shah2346IND½01113,511Open B
69WIMVaishali R2342IND0101½2,566Open B
71FMSadhwani Raunak2339IND½½1002,081Open B
75WGMGomes Mary Ann2329IND½001½2,084Open B
76IMPadmini Rout2325IND1½½013,036Open B
77Muthaiah Al2325IND01½½½2,551Open B
79IMKathmale Sameer2320IND0½01½2,089Open B
80CMGukesh D2320IND½00011,5115Open B
85Raahul V S2305IND00½101,5109Open B
86FMMitrabha Guha2303IND110114,06Open B
90Pranav V2284IND010001,0116Open B
92WIMMonnisha G K2281IND001012,096Open B
95Navalgund Niranjan2270IND00½101,5107Open B
96FMAnand Nadar2262IND½½0½12,565Open B
100IMMohota Nisha2256IND100001,0119Open B
101WIMMahalakshmi M2252IND0½½0½1,5103Open B
102FMShailesh Dravid2246IND110013,037Open B
103WIMNandhidhaa Pv2241IND0½0½½1,5102Open B
107IMPraveen Kumar C2228IND0½1001,5104Open B
108FMRaja Rithvik R2227IND100½½2,092Open B
109Moksh Amit Doshi2221IND½01½02,082Open B
110Kulkarni Chinmay2215IND00½101,5105Open B
114CMAditya Mittal2206IND1½0012,567Open B
116Manush Shah2202IND½1½½½3,038Open B
121WIMPujari Rucha2171IND010001,0118Open B
122Narendran Gouthaman2165IND0½0000,5124Open B
124WFMDivya Deshmukh2138IND00½000,5125Open B
125Pranav Anand2024IND½0½1½2,554Open B
126WIMGagare Shalmali2001IND01½001,5112Open B

ऐरोफ़्लोट ओपन के दौरान हर दिन दो मैच का विश्लेषण हमें महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला भेजती है ! धन्यवाद! एंजेला 

मॉस्को में पारा शून्य से 21 डिग्री तक नीचे जा चुका है पर मुझे पूरी उम्मीद है की चेसबेस इंडिया आपको खेल की गर्माहट का अंदाजा दे पा रहा है । 

 

 


Contact Us