chessbase india logo

विश्व केडेट शतरंज - भारत के देव ,दिव्या और शिविका को संयुक्त बढ़त !

by निकलेश जैन - 31/08/2017

ब्राज़ील में विश्व केडेट शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें छह में से तीन वर्गो में अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चलते अपनी उपस्थिति का अहसास करा दिया है । हालांकि अभी सिर्फ शुरुआती 5 राउंड का खेल हुआ है और आने वाले राउंड में और भी कई वर्गो में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है । फिलहाल अंडर 10 बालक वर्ग में देव शाह,अंडर 10 बालिका वर्ग में शिविका रोहिल्ला और अंडर 12 बालिका बर्ग में दिव्या देशमुख नें 5 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त बना ली है ।पढे यह प्रारम्भिक लेख.. 

विश्व केडेट चैंपियनशिप या यूं कहे 8 वर्ष ,10 वर्ष और 12 वर्ष आयु वर्ग की विश्व चैंपियनशिप मे भारत नें तीन वर्गो में अपनी उपस्थिती का अहसास कराया है और । 21से 31 अगस्त के बीच खेले जा रही इस विश्व चैंपियनशिप में दुनिया भर के करीब 30 देश प्रतिभागिता कर रहे है ।

सबसे पहले बात करे अंडर 10 आयु वर्ग की तो देव शाह अमेरिका के झाऊ लीरेन और ऑर्थर जिहान के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर है साथ ही भारत सुब्रमण्यम भी 4 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है

अंडर 10 बालिका वर्ग में सभी को चौकाते हुए 31वी वरीय भारत की शिविका नें भी 4.5 अंक बनाकर बढ़त बनाई है और उन्होने अभी तक सभी ऊंचे वरीय खिलाड़ियों को पराजित किया है

अंडर 12 बालिका वर्ग में भारत की दिव्या देशमुख खिताब की शुरुआत से ही दावेदार है और उनका प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही है । फिलहाल दिव्या वियतनाम की वू भुई थी वान ,और अमेरिका की मातुस नासतास्स्जा के साथ 4.5 अंको पर खेल रही है , । देखना होगा की आगे आने वाले छह राउंड में खेल कैसे आगे बढ़ता है 

खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है यह खूबसूरत शहर पोसूस द कालदस 

शानदार प्रतियोगिता स्थल 

देखे सभी पेयरिंग 

आधिकारिक वैबसाइट 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us