chessbase india logo

विश्व रैपिड : कोस्टेनिऊक और कार्लसन नें बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 28/12/2021

फीडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप मे दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे विश्व कप विजेता अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक एक और विश्व खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए और दिन के समापन के बाद एकल बढ़त कायम करने मे कामयाब रहे । कार्लसन नें दूसरे दिन अलीरेजा फिरौजा और जान डुड़ा जैसे ख़िताबी दावेदारों को पराजित कर आधा अंक की बढ़त हासिल की तो अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक तो जैसे किसी कीमत पर रुकने तैयार नहीं थी और अपने करीबी साथियों से 1.5 अंक आगे निकल चुकी है और अब आज वापसी करने वाली भारत की कोनेरु हम्पी के सामने उन्हे अगले राउंड मे रोकने की चुनौती है । शतरंज के इस फटाफट फॉर्मेट मे हर दिन कई बेहतरीन रोमांचक मुक़ाबले खेले जा रहे है । दूसरे दिन भारत के लिए मित्रभा गुहा , गुकेश और वैशाली जैसे खिलाड़ियों नें प्रभावित किया । पढे यह लेख 

विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप – कार्लसन और कोस्टेनियुक नें बनाई एकल बढ़त

विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अब तक पुरुष वर्ग में कुल 9 और महिला वर्ग में कुल आठ राउंड खेले जा चुके है और ऐसे में पुरुष वर्ग में नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि महिला वर्ग में रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 7 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर एकल और बेहद मजबूत बढ़त पर बनी हुई है ।

पुरुष वर्ग में कार्लसन नें आज बेहद मजबूत प्रतिद्वंदियों जैसे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और

पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित किया और आधा अंक की बढ़त बनाने मे कामयाब रहे 

और अब अगले राउंड में उन्हे उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से मुक़ाबला खेलना है जो की 7 अंक बनाकर रूस के इयान नेपोमिन्सी और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । पहले दिन करूआना को पराजित करने वाले नोदिरबेक नें दूसरे दिन लेवोन अरोनियन , राड़ास्लाव और बोरिस गेलफंड जैसे खिलाड़ियों को पराजित किया 

भारतीय खिलाड़ियों में कल शानदार खेल दिखाने वाले विदित गुजराती और हर्षा भारतकोठी दूसरे दिन अपनी लय कायम नहीं रख सके

जबकि युवा ग्रांड मास्टर मित्रभा गुहा और

डी गुकेश नें 6 अंक बनाते हुए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि 5.5 अंक बनाकर हर्षा और अभिमन्यु पौराणिक खेल रहे है ।

गुकेश और मित्रभा के मुक़ाबले 

Pairings/Results

Round 10 on 2021/12/28 at 15:00

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
159
GMAbdusattorov NodirbekUZB25937GMCarlsen Magnus *)NOR2842
1
24
GMNepomniachtchi IanCFR279877GMGrischuk AlexanderCFR2763
8
333
GMFirouzja AlirezaFRA2656GMNakamura HikaruUSA2836
2
43
GMDuda Jan-KrzysztofPOL2801GMCheparinov IvanBUL2621
47
552
GMAmin BassemEGY2614GMCaruana FabianoUSA2770
6
654
GMHovhannisyan RobertARM2613GMJobava BaadurGEO2679
27
769
GMVan Foreest JordenNED25636GMAronian LevonUSA2728
14
856
GMChigaev MaksimCFR260566GMFedoseev VladimirCFR2692
21
9173
IMMitrabha GuhaIND210766GMOnyshchuk VolodymyrUKR2687
24
10174
GMGukesh DIND205066GMGelfand BorisISR2648
35

दूसरे दिन भी खेल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया 

महिला वर्ग में विश्व कप विजेता रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नजदीकी खिलाड़ियों से 1.5 अंक की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है आज उन्होने हमवतन गुनिना वालेंटीना और उक्रेन की मारिया मुजयचूक जैसी खिलाड़ियों को पराजित किया

जबकि अब अगले राउंड में वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी उनके सामने होंगी ।

कोनेरु हम्पी नें कल के मुक़ाबले दूसरे दिन अपने खेल में सुधार करते हुए तीन जीत और एक ड्रॉ से कुल 3.5 अंक बनाए और 6 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । हम्पी के अलावा रूस की पोलिना शुवलोवा ,लागनों काटेरयना ,कजाकिस्तान की सरिकबे अस्सेल और बीबिसारा अस्सौबाएवा , अजरबैजान की मम्मादोवा गुलनार भी सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है ।

भारतीय खिलाड़ियों में वैशाली आर 5.5 अंक ,

पद्मिनी राऊत 5 और वन्तिका अग्रवाल 4.5 अंक बनाकर खेल रही है ।

दूसरे दिन के मैच के ठीक पहले एक आर्बिटर नें एक दूसरी आर्बिटर को घुटने पर बैठ कर शादी का प्रस्ताव दिया तो अनायास ही मुझे कुछ याद आ गया 

देखे यह विडियो 

Pairings/Results

Round 9 on 2021/12/28 at 15:00

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
17
GMKoneru HumpyIND24836GMKosteniuk AlexandraCFR2515
3
214
IMShuvalova PolinaCFR240066GMLagno KaterynaCFR2545
1
378
WIMSerikbay AsselKAZ202366IMAssaubayeva BibisaraKAZ2369
19
410
GMAbdumalik ZhansayaKAZ24496IMMammadova GulnarAZE2388
15
54
GMMuzychuk MariyaUKR2501GMDanielian ElinaARM2359
21
65
GMGunina ValentinaCFR2499WIMPavlidou EkateriniGRE2110
64
712
IMAtalik EkaterinaTUR2419GMDzagnidze NanaGEO2471
9
820
IMPaehtz ElisabethGER2367GMStefanova AntoanetaBUL2443
11
949
IMVaishali RIND2201WGMPourkashiyan AtousaIRI2290
31
102
GMGoryachkina AleksandraCFR252155IMBivol AlinaCFR2252
36


Contact Us