chessbase india logo

सुपर जूनियर्स कप : प्रग्गा ,रौनक की आसान जीत

by Niklesh Jain - 07/12/2020

सुपर जूनियर्स कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले राउंड के बचे हुए आठ मुक़ाबले खेले गए और अब इससे प्री क्वाटर फाइनल का रास्ता तय हो गया है । पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी रोमांचक शतरंज मुक़ाबले देखने को मिले प्रग्गानंधा और रौनक जहां बिना किसी हार के दूसरे राउंड मे पहुँचने मे कामयाब रहे तो आर्यन चोपड़ा और अर्जुन एरगासी एक हार के बाद वापसी करने मे कामयाब रहे । अन्य खिलाड़ियों मे राहुल श्रीवास्तव , इनियन पी , अर्जुन कल्याण ,और रथनवल भी दूसरे पड़ाव पर पहुँचने मे कामयाब रहे । अब जबकि अंतिम 16 खिलाड़ी बाकी है तो प्री क्वाटर फाइनल मे ही हमें कई दिलचस्प और कड़े मुक़ाबले देखने को मिलेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर आज भी कुछ खास मुकाबलो का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

भारतीय शतरंज इतिहास मे अपने तरह के जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के लिए आयोजित सुपर जूनियर्स कप को खिलाड़ियों और दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है दो दिन के बाद अब जबकि सिर्फ 16 खिलाड़ी मुक़ाबले मे बचे है अब हर मुक़ाबला लगातार कड़ा होता चला जाएगा तो दिग्गज भी आपस में टकराते नजर आएंगे । आइये देखते है की दूसरे दिन के खेल में कैसा रहा नजारा और किसके पक्ष में कैसे परिणाम आए । 

सबसे पहले मुक़ाबला शुरू हुआ दिल्ली के दो खिलाड़ियों के बीच ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा और डबल्यूआईएम वन्तिका अग्रवाल के बीच जिसमें पहले मुक़ाबले में वन्तिका नें जीत दर्ज करते हुए शानदार शुरुआत की और ऐसा लगा की वह उलटफेर करेंगी पर आर्यन नें इसके बाद वापसी करते हुए दो मुक़ाबले जीते और एक ड्रॉ खेलते हुए 2.5-1.5 के स्कोर से अंतिम 16 में जगह बना ली 

अगला मुक़ाबला था ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी और इंटरनेशनल मास्टर कृष्णाटेर कुशगर के बीच जिसे अर्जुन नें 2.5-1.5 से अपने नाम किया 

युवा इंटरनेशनल भारत सुब्रमण्यम नें  इंटरनेशनल मास्टर राहुल श्रीवास्तव को 2-1 से पीछे करते हुए लगभग दूसरे राउंड में जगह बना ली थी पर राहुल नें वापसी करते हुए ना सिर्फ स्कोर 2-2 किया बल्कि टाईब्रेक जीतकर अगले राउंड में जगह बना की इसे आप अब तक के टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन मुक़ाबला भी कह सकते है 

इसके बाद बारी आई खिताब के प्रबल दावेदार ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी और आईएम नीलाश सहा के मुक़ाबले की जहां फैसला 3-0 से रौनक के पक्ष में रहा 

इस मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर भी किया गया 

अगले मुक़ाबले में अर्जुन कल्याण नें 2.5-0.5 से शानदार जीत कौसत्व चटर्जी के उपर दर्ज की 

ग्रांड मास्टर इनियन पी नें आईएम संकल्प को 3-0 से पराजित किया 

आईएम मित्रभा गुहा को आईएम रथनवेल के हाथो  3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा 

दिन के आखिरी मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें ईशा शर्मा को 2.5-0.5 से पराजित किया हालांकि पहले मैच में ईशा के प्रदर्शन नें बेहद प्रभावित किया 

इस मैच का भी सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर किया गया

 

 



Contact Us