chessbase india logo

दिनेश शर्मा नें जीता एमपी मास्टर्स क्लासिक , एंजेला दूसरे तो सौरभ रहे तीसरे स्थान पर

by Niklesh Jain - 26/11/2021

एमपी मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप के क्लासिक टूर्नामेंट मे उतार चढ़ाव भरे आखिरी राउंड  में एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा विजेता बन गए है ,दिनेश नें आखिरी राउंड में टॉप सीड इंटरनेशनल मास्टर रेल्वे के विक्रमादित्य कुलकर्णी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया दरअसल पूरे टूर्नामेंट में शुरुआत से बढ़त बनाए हुई कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों को महाराष्ट्र के फीडे मास्टर सिद्धान्त गायकवाड से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा और उन्हे उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा ,मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । अभी एमपी मास्टर फेस्टिवल के रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट खेला जाना शेष है । पढे यह लेख 

दिनेश शर्मा बने एमपी मास्टर्स क्लासिकल शतरंज विजेता

भोपाल ( मध्य प्रदेश ) चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के लिए मान्यता प्राप्त एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल मे आज क्लासिकल टूर्नामेंट के सभी सात राउंड के बाद

एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें अंतिम राउंड मे टॉप सीड रेल्वे के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी को पराजित करते हुए 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया

जबकि 4.5 अंको पर सबसे आगे चल रही कोलम्बिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों को अंतिम राउंड मे महाराष्ट्र के फीडे मास्टर सिद्धान्त गायकवाड से हार का सामना करना पड़ा

और लगभग दो साल बाद क्लासिकल शतरंज मे वापसी करने वाली एंजेला नें टूर्नामेंट मे पूरे समय बढ़त बनाए रखी पर अंतिम राउंड की हार से वह उपविजेता रही ।

मध्य प्रदेश के लिए अच्छी बात रही की प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी सौरभ चौबे 3.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

अंतिम राउंड  में उनके और भोपाल के अश्विन डेनियल के बीच बाजी ड्रॉ रही और अश्विन भी 3.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में चौंथे स्थान पर रहे 

जबकि सिद्धान्त गायकवाड पांचवें स्थान पर रहे ।

3 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विक्रमादित्य छठे

तो महाराष्ट्र के इंद्रजीत महिंदर्कर महाराष्ट्र के आंजनेय पाठक को पराजित करते हुए सातवे स्थान पर रहे 

आंजनेय 2 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे ।

टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक युवा फीडे आर्बिटर यश तुलापूरकर के लिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है क्यूंकी फिलहाल एमपी मास्टर्स फेस्टिवल के ब्लीट्ज़ और रैपिड टूर्नामेंट अगले दो दिन तक खेले जाएँगे । 

और देखना होगा की ओवरऑल ट्रॉफी किसके नाम जाती है 

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
17IMSharma Dinesh K.IND22885,00,017,2542
25WIMFranco Valencia AngelaCOL20894,50,014,5043
36AFMChoubey SaurabhIND19533,51,510,2532
42Aishwin DanielIND19373,51,510,2531
53FMGaikwad SiddhantIND20333,50,011,0031
61IMKulkarni VikramadityaIND23553,01,011,0031
78Mahindrakar IndrajeetIND21293,00,09,7521
84Phatak AanjaneyaIND22122,00,08,0021