chessbase india logo

लेक सिटी इंटरनेशनल : खिताब एक चार दावेदार

by Nitesh srvastava - 19/09/2019

राजस्थान की खूबसूरत पर्यटन नगरी उदयपुर में अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और चेस इन लेकसिटी के आयोजन में पहली बार हो रही लेकसिटी इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है ।  टूर्नामेण्ट के ओपेन कैटगरी में 10 राउण्ड के मैच में सम्पन्न हो चुके 9 राउंड  के बाद भारत के नीलोत्पल दास और दीपन चक्रवर्ती तो रूस के रोजुम इवान और लुगोवासकोय मकसीम 7.5 अंक बनाकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। अंतिम राउंड में नीलोत्पल को जहां रोजुम से तो दीपन को हमवतन स्वपनिल धोपाड़े से मुक़ाबला खेलना है जो की फिलहाल 7 अंको पर खेल रहे है । मकसीम के सामने भारत के आरआर लक्ष्मण होंगे ऐसे में काफी हद तक उम्मीद है की लेकसिटी के इस पहले संस्करण को कोई भारतीय खिलाड़ी अपने नाम करे  पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सभी तस्वीरे - सुनील सोनी 

शहर के शानदार ऑरबीट रिर्सोट में चल रहे लेक सिटी इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट खिलाड़ियों के उलटफेर से रोमांचकारी दौर में पहुंच चुका है। इजिप्ट के ग्रांडमास्टर हेशम अब्देलर्रहमान अपने बेहतरीन खेल क्षमता से आठ राउंड की समाप्ति के बाद 7 अंक बनाकर प्रतियोगिता में एकल बढ़त बनाते हुए अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गए थे ।पर नौवे राउंड में उन्हे रूस के रोजुम इवान नें पराजित करते है पूरी प्रतियोगिता के समीकरण बदल दिये 

रोजूम ने सिर्फ यह मैच ही नहीं जीता बल्कि पूरी प्रतियोगिता में विजेता कौन होगा इस बात की संभावना को रोमांचक बना दिया 

इससे पहले आठवें राउण्ड में सफेद मोहरों से दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए हेशम  ने चिली के ग्रांडमास्टर वास्केज श्रोएडर रोट्रिगो (2476) 45 चालों में धरासायी कर दिया। दोनों के बीच रेटी ओपनिंग से मैच खेला गया। हेशम ने शुरुआत से ही अपने मोहरों पर निय़त्रंण रख बेहरीन चालें चली। मैच की 17वीं चल तक में ही हेशम ने अपने डी फाइल के प्यादे को डी 7 रैंक तक पहुंचा दिया। जिससे चिली ग्रांडमास्टर को खासी परेशानी हुई। मैच के 27वीं चाल में वास्केज रोट्रिगो ने अपनी रानी से हेशम के एफ 6 प्यादे को मार कर बड़ी गलती कर दी। जिसके बाद हेशम ने उंट की बेहतरीन चाल ई4 चली। इस चाल के बाद हार से बचने के लिए वास्केज को अपने रानी को बलिदान करना पड़ा। इसके बाद हेशम ने कोई मौका नहीं चूका और 45 चालों में वास्केज को घूटने टकने पर मजबूर कर दिया।

नौवे राउंड में दीपन नें सिद्धांत मोहापात्रा को मात्र 25 चालों में पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त पर अपना स्थान पक्का का कर लिया और अंतिम राउंड के पहले खिताब के दावेदार बन गए 

इससे पहले आठवे राउंड में बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए दीपन चक्रवर्ती ने प्रतियोगिता के टॉप सीटेड खिलाड़ी रूस के इवान रोजूम को रेटी ओपनिंग से ड्रा पर रोक लिया 

नौवे राउंड में भारत के शायांतन दास को रूस के मकसीम लुगोव्स्कोय के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा और इसके परिणाम स्वरूप मकसीम सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए 

भारत के ग्रांडमास्टर नीलोत्पल दास सयुंक्त बढ़त पर शामिल होने वाले चौंथे खिलाड़ी रहे उन्होने हमवतन और हमराज्य प्रतिभा मित्रभा गुहा को पराजित करते हुए 7.5 अंक बना लिए 

Pairings/Results

Round 10 on 2019/09/20 at 09:30 hrs

Bo.No. NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City No.
19
GMNeelotpal Das2433WBGMRozum Ivan2596RUS
1
23
GMSwapnil S. Dhopade2501RLYS7GMDeepan Chakkravarthy J.2539ICF
2
310
GMLugovskoy Maxim2422RUS7GMLaxman R.R.2437ICF
7
421
Bharat Kumar Reddy Poluri2304AP77GMHimanshu Sharma2408HAR
12
513
GMHesham Abdelrahman2396EGY77FMShailesh Dravid2299MAH
22
620
Sahoo Utkal Ranjan2329ODIIMDas Sayantan2434WB
8
725
Nayak Rajesh2227ODIFMMitrabha Guha2414WB
11
828
FMMehdi Hasan Parag2183BANIMEraschenkov Denis2390RUS
14
919
IMSidhant Mohapatra2357ODIAniruddh ChatterjeeU151805WB
86
1031
Aradhya Garg2157DEL66GMRahman Ziaur2492BAN
4

 

 

 



Contact Us