chessbase india logo

जनरेशन कप फाइनल : क्या अर्जुन करेंगे वापसी ?

by Niklesh Jain - 25/09/2022

चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज में भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें फाइनल में जगह बनाकर सभी को बेहद प्रभावित किया है । लेकिन जैसा की माना जा रहा था की अर्जुन के लिए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का सामना करना आसान नहीं होगा बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन ठीक वैसा ही हुआ और कार्लसन नें एकतरफा अंदाज में 2.5-0.5 से पहला दिन अपने नाम कर लिया है । अब देखना होगा की अर्जुन क्या दूसरे दिन कार्लसन को पराजित कर वापसी करेंगे । अब आखिरी दिन कार्लसन को खिताब जीतने के लिए सिर्फ 2 अंको की जरूरत है जबकि अर्जुन को खेल में बने रहने और टाईब्रेक तक मैच को ले जाने के लिए कम से कम 2.5 अंक बनाने होंगे । पढे यह लेख 

जनरेशन कप शतरंज फाइनल – पहले दिन रहा कार्लसन का दबदबा 

भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के खिलाफ पहले दिन हार का सामना करना पड़ा है । बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन अर्जुन को कार्लसन नें तीन मुकाबलों में 2.5-0.5 से मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब दूसरे दिन कार्लसन को विजेता बनने के लिए सिर्फ 2 अंको को आवश्यकता होगी ।

सबसे पहले रैपिड मे काले मोहरो से अर्जुन को किंग्स इंडियन अटैक में कार्लसन से 40 चालों में हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से अर्जुन नें इटेलिअन ओपेनिंग में दबाव बनाने की कोशिश जरूर की पर उसमें उन्हे सिर्फ 29 चालों में कार्लसन नें मात दे दी और तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहने से कार्लसन नें पहला दिन एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया ।

अब दूसरे दिन अर्जुन को पहले कार्लसन को कम से कम 2.5-1.5 से मात देनी होगी तभी स्कोर 1-1 होगा और फिर निर्णय टाईब्रेक से होगा तो अब देखना होगा की क्या भारत का 18 वर्षीय यह सितारा कैसे वापसी करता है । 

पहले दिन का मैच का सीधा प्रसारण 

देखे आज के मुक़ाबले का सीधा प्रसारण रात 9.30 बजे से 




Contact Us