chessbase india logo

कैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ इनियन पहुंचे विश्व कप ?

by Niklesh Jain - 04/06/2021
भारत मेअब 68 ग्रांड मास्टर बन चुके है पर आज भी जब विश्व के बड़े मुकाबलो की बात आती है या फीडे के आधिकारिक मुकाबलो मे चयन की बात आती है तो हमारी सूची गिनती के 10 नामों के आसपास घूमती है । पर अब ऐसा लगता है की अब यह तस्वीर बदल रही है और आने वाला वक्त कुछ नए युवाओं का भारत का बड़े मंचो पर प्रतिनिधित्व का मौका लेकर आएगा । पिछले दिनो सम्पन्न हुए एआईसीएफ़ विश्व कप  क्वालिफायर टूर्नामेंट मे पी इनियन की जीत इसी ओर इशारा करती है । अधिबन ,सूर्या शेखर ,सेथुरमन , एसएल नारायनन जैसे बड़े नामों के होते हुए भी अधिकतर समय टूर्नामेंट में गुकेश और इनियन बढ़त बनाए हुए थे । आइये देखे कैसे इनियन नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की । 

 

पी इनियन करेंगे विश्व कप में भारत का नेत्तृत्व 

पी इनियन की फीडे रेटिंग 2506 है और वह भारत के खिलाड़ियों में 35 वे स्थान पर आते है पर भारत की ओर से विश्व कप के एक स्थान को भरने के लिए हुए ऑनलाइन क्वालिफायर में उन्होने जिस अंदाज का खेल दिखाया उससे सभी दिग्गज उनके पीछे रह गए और वह बन इस टूर्नामेंट के विजेता !

इनियन नें कुल 17 राउंड मे 12.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया ,इस दौरान दूसरे ही राउंड में टॉप सीड अधिबन भास्करन को पराजित कर उन्होने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की 

हालांकि पहले राउंड में इनियन नें सेथुरमन के साथ ड्रॉ खेला 

इस हार के बाद अधिबन कभी टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सके 

इनियन की दूसरी बड़ी जीत आई एसएल नारायनन के खिलाफ आठवे राउंड में 

दसवें राउंड में उन्होने विष्णु प्रसन्ना को पराजित किया 

हालांकि सूर्या शेखर गांगुली नें 13 वे राउंड में उन्हे पराजित किया

पर अगले ही राउंड में उन्होने सबसे आगे चल रहे गुकेश को पराजित कर शानदार वापसी की 

अंतिम 17 वे राउंड में इनियन का विजेता बनना लगभग पहले से ही तय था , हालांकि इस राउंड में उन्हे दीपसेन गुप्ता नें मात देते हुए टूर्नामेंट का समापन किया 

Final Ranking after 17 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
14GMP IniyanIND250612,51,091,25125
211GMGukesh DIND257812,50,088,00106
315GMS.p SethuramanIND264410,50,069,2584
410GMSekhar Ganguly SuryaIND262510,03,078,7594
55GMS.L NarayananIND262410,01,569,0072
62IMS. NitinIND238110,01,065,5094
712IMRithvik R RajaIND240810,00,567,5084
81IMSrivatshav Peddi RahulIND24639,00,067,2583
916GMBaskaran AdhibanIND26608,50,059,0061
1014GMSengupta DeepIND25278,00,051,7573
113IMMittal AdityaIND24387,50,053,5061
127GMVasanthan Perumal Vishnu PrasannaIND24766,50,048,0053
139IMKrishna CrgIND24786,00,040,7552
146IMSwaminathan SoumyaIND23515,00,032,0031
1517FMVinay Kumar MattaIND23054,01,026,5041
1613IMKrishnan P SaravanaIND23124,00,022,7531
178FMSinghania VatsalIND23712,00,09,7510

फिलहाल इनियन पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती ,अरविंद चितांबरम के बाद चौंथे भारतीय खिलाड़ी है जो विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 

 


Contact Us