chessbase india logo

21वां होगेवीन ओपन - तानिया सचदेव को तीसरा स्थान

by निकलेश जैन - 29/10/2017

होगेवीन नीदरलैंड में सम्पन्न हुए 21वे होगेवीन ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2017 में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तनिया सचदेव नें शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है । इंटरनेशनल मास्टर तनिया नें प्रभावी प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट की सबसे बेहतर महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव हासिल किया । तनिया नें अपने आखिरी और निर्णायक मैच में जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन पर जीत हासिल की ।  तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम  लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा । पढे यह लेख 

21वां होगेवीन ओपन शतरंज - भारत की तानिया सचदेव को तीसरा स्थान ,बनी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

( All  photo by Lennart Ootes )

 भारत के लिए ओपन वर्ग में खेल रही एकमात्र टाइटल खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तानिया सचदेव नें अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन को पराजित करते हुए हार का स्वाद चखाया । तानिया ओपन वर्ग में शानदार प्रदर्शन के साथ 6.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही और इसके साथ ही वह प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी साबित हुई ।

रोचक बात यह रही की उन्होने टाईब्रेक में टॉप सीड क्रोसिया के ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन को पीछे छोड़ा जो 6.5 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे । विजेता और उपविजेता के स्थान मेजबान नीदरलैंड के खिलाड़ियों नें हासिल किए पहले स्थान पर 7 अंको के साथ क्यूप्रस स्टीफन और दूसरे स्थान पर 6.5 अंको के साथ अर्नेस्ट स्पिके रहे ।

 

 

तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम  लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा । 

IND

NameTania Sachdev
TitleIM
Starting rank14
Rating national0
Rating international2386
Performance rating2486
FIDE rtg +/-13,6
Points6,5
Rank3
FederationIND
Ident-Number0
Fide-ID5007844
Year of birth1986
Rd.Bo.SNoNameRtgIFEDPts.Res.wew-weKrtg+/-
11451Van Der Veen Jan2058NED3,5s 10,870,13101,30
21257Nicolai Amir2019NED4,5w 10,900,10101,00
345Kollars Dmitrij2498GER5,5s ½0,350,15101,50
4629Van Dael Siem2286NED5,0w ½0,64-0,1410-1,40
543Ernst Sipke2548NED6,5s 00,29-0,2910-2,90
61033Klapwijk Bram2211NED5,0w 10,730,27102,70
71024De Boer Eelke2301NED5,0s 10,620,38103,80
811Kuljasevic Davorin2549CRO6,5w ½0,280,22102,20
9511Carlstedt Jonathan2413GER5,5s 10,460,54105,40

 

 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameFEDRtgIPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Rpnwwew-weKrtg+/-
112
Kuipers StefanNED24117,06,05233539,533,752555975,341,661016,6
23
Ernst SipkeNED25486,56,04237345,536,75253996,56,460,04100,4
314
Tania SachdevIND23866,55,05232042,033,00248696,55,141,361013,6
41
Kuljasevic DavorinCRO25496,54,04236443,535,75253096,56,58-0,0810-0,8
523
Colijn StefanNED23086,06,04225139,527,502376964,921,082021,6
64
Pruijssers RoelandNED25126,05,04236945,032,002678764,761,241012,4
717
Engel LuisGER23446,05,04228937,526,252414965,001,002020,0
87
Gritsak OrestUKR24686,04,04235844,532,002472854,870,13101,3
98
Saduakassova DinaraKAZ24485,55,04234645,529,25257675,54,331,171011,7
1011
Carlstedt JonathanGER24135,55,04224137,524,75232195,56,46-0,9610-9,6

 


Contact Us