chessbase india logo

निहाल नें भी पार किया 2700 का जादुई आंकड़ा

by Niklesh Jain - 03/10/2023

भारत के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन  नें आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म करते हुए लाइव रेटिंग में 2700 का आंकड़ा पार कर लिया है । निहाल नें यह कारनामा यूरोपियन क्लब कप  के दूसरे में जीत दर्ज करते हुए किया । निहाल भारत के सबसे प्रतिभाशाली माने जाने वाले चार खिलाड़ियों गुकेश डी , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी में सबसे पहले 2650 रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी थे पर 2700 रेटिंग हासिल करने में उन्हे थोड़ा वक्त जरूर लिया पर वह इसके हकदार लंबे समय से माने जाते रहे थे । निहाल भारतीय शतरंज इतिहास में शतरंज का यह जादुई आंकड़ा पार करने वाले नौवे खिलाड़ी बन गए है जबकि वर्तमान में वह ऐसा करने वाले सातवे खिलाड़ी है । पढ़े यह लेख 

निहाल हुए 2700 के पार , ऐसा करने वाले नौवे भारतीय 

भारत के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन ने यूरोपीय शतरंज क्लब कप 2023 के राउंड 2 में ग्रांड मास्टर पॉलियस पुल्टिनेविसियस के खिलाफ काले मोहरों से अभूतपूर्व जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, निहाल की अब लाइव रेटिंग 2702.5 हो गयी है और अंततः वह 2700 रेटिंग के जादुई शतरंज आंकड़ें को पार करने में कामयाब हो गए है । 

केरल के त्रिशूर का 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी 2700 तक पहुंचने वाला 9वां भारतीय बन गया है। निहाल ने बार-बार साबित किया है कि वह स्पीड शतरंज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और क्लासिकल में बेहद मजबूत है पर अब उन्होने क्लासिकल शतरंज का वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी उनसे हमेशा से उम्मीद की जाती रही थी । 

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और उसके बाद लगातार अच्छे नतीजों के साथ, निहाल अब 2700 क्लब में अपने साथियों के साथ शामिल हो गया है! निहाल और उनके असंख्य प्रशंसकों के लिए यह एक अद्भुत क्षण है।

निहाल के पहले विश्वनाथन आनंद , कृष्णन ससिकिरन , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा यह कारनामा कर चुके है और निहाल ऐसा करने वाले नौवे खिलाड़ी है अब देखना होगा ऐसा करने वाला दसवां भारतीय कौन होगा । 

 


 


Contact Us