chessbase india logo

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ 2021 : कार्लसन ,हम्पी ,लागनों पर खिताब बचाने की चुनौती

by Niklesh Jain - 14/11/2021

कैंडीडेट , विश्व कप और ग्रांड स्विस के सफल आयोजन के बाद उत्साह से लबरेज विश्व शतरंज संघ नें एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार  शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व चैंपियनशिप कराने की घोषणा कर दी है । हमेशा की तरह प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह मे खेली जाएगी लेकिन इस बार यह आयोजन होगा कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में । मौजूदा तीनों फॉर्मेट के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए अचानक से आने वाले 45 दिन बेहद खास हो गए है क्यूंकी अब उन्हे अपने तीनों फॉर्मेट के विश्व खिताब का बचाव करना होगा ।महिला विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी और महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना भी अपने खिताब को पुनः हासिल करने का प्रयास करेंगी । 7.5 करोड़ रुपेय पुरुष्कार राशि वाली इस विश्व चैंपियनशिप को 25 से 31 दिसंबर के दौरान खेला जाएगा । पढे यह लेख 

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप 2021

हम्पी , कार्लसन और लागनों क्या दोहराएंगे अपना प्रदर्शन 

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप एक साल की देरी से इस बार कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान मे होने जा रही है । 7.5 करोड़ रुपेय कुल पुरुष्कार राशि वाली यह चैंपियनशिप 25 से 31 दिसंबर तक खेली जाएगी ।

भारत के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद खास है क्यूंकी 2017 में विश्वनाथन आनंद नें विश्व रैपिड का खिताब जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और साथ ही ब्लिट्ज़ का कांस्य पदक जीता था 

तो 2019 में कोनेरु हम्पी नें महिला विश्व रैपिड चैम्पियन होने का कारनामा किया था ।

2020 में टूर्नामेंट के रद्द होने जाने से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपना रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों का खिताब तो कोनेरु हम्पी महिला रैपिड

और रूस की लागनों काटेरयना महिला ब्लिट्ज़ का खिताब बचाने के लिए खेलते नजर आएंगे । 

भारत के पुरुष वर्ग से विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा मुख्य दावेदार होंगे तो निहाल सरीन , डी गुकेश , रौनक साधवानी , प्रग्गानंधा , अर्जुन एरिगासी जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरे रहेंगी । 

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली ,आर वैशाली , तानिया सचदेव , भक्ति कुलकर्णी , पद्मिनी राऊत और मेरी एन गोम्स मुख्य खिलाड़ी के तौर पर  नजर आएंगी । 

फीडे की आधिकारिक विज्ञप्ति