chessbase india logo

फीडे नेशन्स कप :D1:अमेरिका और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगा भारत मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 05/05/2020

दोस्तो तैयार हो जाइये आज शाम से आपको विश्व शतरंज के जोरदार मुक़ाबले देखने को मिलने वाले है क्यूंकी विश्व के शीर्ष चार देश की टीम और उनके अलावा यूरोप और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम आज से लगातार छह दिन आपके लिए शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा ऑनलाइन टीम मुक़ाबला खेलने जा रही है । कोरोना वायरस के चलते लगातार टूर्नामेंट रद्द होने के चलते मुश्किल के वक्त मे इस समय विश्व शतरंज संघ का यह आयोजन लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित कर सकता है । आज पहले दिन दो राउंड खेले जाने है जिसमें भारतीय टीम के सामने पहले अमेरिका ओर फिर शेष विश्व की चुनौती होगी । और जानकारी के लिए पढे यह लेख देखे लाइव विडियो भी  

कोरोना के चलते बंद पड़ी खेल गतिविधियों में शतरंज एक नयी जान फूकता नजर आ रहा है कारण है एक के बाद एक लगातार हो रहे बड़े मुकाबलों की । अब बारी है विश्व शतरंज द्वारा शतरंज इतिहास के पहले ऑनलाइन नेशन्स कप के मुक़ाबले की जहां दुनिया की छह बेहतरीन टीमें आज से मुक़ाबला खेलेंगी । राउंड रॉबिन आधार पर यह रैपिड मुक़ाबला टीम स्पर्धा के आधार पर लगातार छह दिन खेला जाएगा ।  फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप के पहले और दूसरे राउंड के लिए मैच की घोषणा कर दी गयी है ।

पहले राउंड में पाँचवी वरीय भारतीय टीम  चौथी वरीय टीम अमेरिका का सामना करेगी । भारतीय टीम के लिए पहले बोर्ड पर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कमान सम्हालेंगे तो और उनका मुक़ाबला हिकारु नाकामुरा  से हो सकता है जबकि दूसरे बोर्ड पर विदित गुजराती  के सामने होंगे विश्व नंबर दो फबियानों करूआना ,तीसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा के सामने होंगे लिनियर दोमिंगेज । जबकि एक बचे महिला आरक्षित बोर्ड पर मौजूदा विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी अमेरिका की इरिना कृश का सामना करेंगी । अगर भारत के पुरुष खिलाड़ी किसी तरह मैच को बराबर पर भी रखे तो महिला बोर्ड पर हम्पी की मौजूदगी भारत को जीत दिला सकती है ।

दूसरे राउंड में भारत के सामने होगी रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम जिसमें तैमूर रद्जाबोव ,अलीरेजा फिरौजा ,अमीन बासेम और अन्ना मुजयचूक शामिल है । भारतीय टीम को मजबूत पुरुष लाइनउप इस मैच में जीत का कारण बन सकता है । 

अन्य मुकाबलों में पहले राउंड में संयुक्त यूरोप की टीम रूस से ,

चीन की टीम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगी  तो दूसरे राउंड में रूस अमेरिका से तो सयुंक्त यूरोप चीन से टाकराएगा । 

राउंड 1 शाम को  6.30 बजे से शुरू होगा 

No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Europe
  Russia
:
2
  China
  Rest of the World
:
3
  India
  USA
:

देखे लाइव हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर 

 

राउंड 2 रात को 8.15 बजे शुरू होगा 

No.TeamTeamRes.:Res.
1
  Russia
  USA
:
2
  Rest of the World
  India
:
3
  Europe
  China
:

प्रतियोगिता कार्यक्रम 

RoundDateTime
12020/05/0518:30 IST
22020/05/0520:15 IST
32020/05/0618:30 IST
42020/05/0620:15 IST
52020/05/0718:30 IST
62020/05/0720:15 IST
72020/05/0818:30 IST
82020/05/0820:15 IST
92020/05/0918:30 IST
102020/05/0920: 15 IST

टूर्नामेंट को आप चेसबेस इंडिया पर लाइव देख पाएंगे साथ ही हिन्दी चेसबेस इंडिया पर सीधा विश्लेषण फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन के साथ देखे 

 

देखे कौन कौन शामिल है किस टीम में 

प्रतियोगिता :

आप भारतीय टीम के सही स्थिति का अंदाजा लगातार चेसबेस अकाउंट जीत सकते है देखे अँग्रेजी की मुख्य रिपोर्ट