chessbase india logo

अरविंद और मुरजिन की टक्कर से निकल सकता है दिल्ली ओपन 2023 का विजेता

by Niklesh Jain - 29/03/2023

दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और 10 राउंड के इस टूर्नामेंट का आज नौवा और बेहद महत्वपूर्ण राउंड खेला जाएगा । भारत के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम के सामने रूस के युवा खिलाड़ी मुरजिन बोलोदर खेलेंगे । इस समय यह दोनों खिलाड़ी 7 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाकर  सबसे आगे चल रहे है तो अगर अरविंद सफ़ेद मोहरो से इस मुक़ाबले को जीतते है तो वह ख़िताबी जीत के बेहद नजदीक पहुँच जाएँगे और यह बात इतनी है मुरजिन की जीत पर उन पर लागू होगी । 1075 खिलाड़ियों के बीच चल रहे टूर्नामेंट में आधा अंक भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है । फोटो - आदित्य सुर रॉय , पढे यह लेख .....

20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज: डी मारत को हराकर अरविंद सयुंक्त बढ़त पर

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 45 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले 20वें दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में आठ राउंड के बाद भारत के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम एकल बढ़त में शामिल हो गए है । अरविंद नें आठवे राउंड में उज्बेकिस्तान के ग्रांड मास्टर डी मारत को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर रूस के मुरजिन बोलोदर के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है

और अगले राउंड में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जब मुक़ाबला होगा तो जीतने वाला खिलाड़ी खिताब के बेहद करीब पहुँच सकता है । नौवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से अरविंद मुरजिन से मुक़ाबला खेलेंगे । आठवे राउंड के अन्य परिणामो में रूस के मुरजिन नें पोलैंड के माइकल क्रासेंकोव से ड्रॉ खेला 

तो भारत के नीलाश सहा नें जॉर्जिया के लुका पाइचादे से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि जॉर्जिया के मिखाइल मीखेश्वली नें उज्बेकिस्तान के मुखिद्दीन मदमीनोव को ,जॉर्जिया के लेवान पंट्सूलिया नें भारत के के रत्नाकरण को ,रूस के बोरिस शेवचेंको नें भारत के श्रीहरी एल को पराजित किया ।



Contact Us