chessbase india logo

कॉमनवैल्थ - क्लीन स्वीप की ओर बढ़ता भारत

by Niklesh Jain - 01/07/2018

नई दिल्ली में चल रहे कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव के करीब जा पहुंची है और ऐसे में जब सिर्फ अंतिम तीन राउंड बाकी है यह बात तो एकदम साफ है की भारत पदक के सभी रंगो पर अपना कब्जा जमाने जा रहा है मतलब की स्वर्ण , रजत और कांस्य सभी पदक भारत के ही खाते में आते नजर आ रहे है बस अब देखना यह की कौन सा पदक किसके नाम रहता है । फिलहाल वैभव सूरी , जी आकाश और संकल्प गुप्ता 5.5 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है और उनके ठीक पीछे एस नितिन भी पदक एक खास दावेदार है । महिला वर्ग में एक बार फिर तनिया सचदेव सबसे आगे नजर आने लगी है जबकि उनके साथ पूर्व जूनियर विजेता नंधिधा पीवी एक बार फिर मुख्य वर्ग में स्वर्ण पदक की दावेदारी में शामिल है । 

नई दिल्ली में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 6 में पहले तीन बोर्ड पर जोरदार मुक़ाबले देखने को मिले ।

पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे एस नितिन को भारत के ही ग्रांडमास्टर वैभव सूरी नें पराजित करते हुए पदक के समीकरणों मे बदलाव ला दिया है । और साथ ही सयुंक्त बढ़त बनाते हुए स्वर्ण पदक पर दिल्ली का दबदबा  एकबार फिर दिलाने की स्थिति में आ गए है । 

 

पहले मेरी गोम्स ,फिर तेजस बाकरे और फिर

दूसरे बोर्ड पर जी आकाश नें पदक के एक और बड़े दावेदार ग्रांड मास्टर देबाशीष दास को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली 

तो तीसरे बोर्ड पर  कार्तिक वेंकटरमन को पराजित करते हुए संकल्प गुप्ता 5.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गए है ।

ऐसे में जब अब सिर्फ तीन राउंड बाकी है कल तक बढ़त में चल रहे एस नितिन 5 अंको पर अकेले दूसरे स्थान पर है और अभी भी उनके वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए है । अन्य खिलाड़ियों में अब भारत से टॉप सीड दीप सेनगुप्ता ,वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित ललित बाबू ,दीपन चक्रवर्ती ,एस किदाम्बी , प्रवीण थिप्से और नुबेर शाह और साउथ अफ्रीका की एक मात्र उम्मीद कोबेसे वाटू  4.5 अंको  पर खेल रहे है । 

 


महिलाओं में पूर्व स्वर्ण पदक विजेता तनिया सचदेव अपने पहले राउंड की अप्रत्याशित हार से उबरते हुए वापस शीर्ष पर लौट आई है

और 4.5 अंक बनाते हुए नंधिधा पीवी के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गयी है ।

जबकि उनके ठीक पीछे महालक्ष्मी एम , ....

..निशा मोहता ....

और रुचा पुजारी 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । अगर छह राउंड के बाद की बात करे तो भारत अभी मुख्य वर्ग में क्लीन स्वीप की और साफ बढ़ता नजर आ रहा है । 

क्या शानदार नजारा है !

यह तो बिलकुल गलत चाल हो गयी 

ध्यान एक शतरंज खिलाड़ी का प्रमुख औज़ार है 

मेघना सीएच जिन्होने  सभी को चौंकाया 

मास्टर ऑफ ब्लिट्ज़ आरआर लक्ष्मण 

कुशाग्र मोहन !

खेल जीवन के सुनहरे दिन !

भारत का क्लीन स्वीप साफ नजर आ रहा है !

विडियो गेलेरी :

देखे संकल्प गुप्ता से बात  
देखे टूर्नामेंट हाल का नजारा 
स्वप्निल धोपड़े से सीखे एंडगेम 
राउंड 5की लाइव कोमेट्री !इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह के द्वारा 

Results of round 5:

Bo.No. NameTypRtgPts.ResultPts.NameTypRtg No.
114IMNitin S.244141 - 0IMVisakh N R246711
22GMVaibhav Suri25561 - 0GMLaxman R.R.243816
36GMDebashis Das25221 - 0WFMMeghna C H195579
410IMKarthik Venkataraman24751 - 0IMRathnakaran K.238621
518GMThipsay Praveen M2405½ - ½IMMohammad Nubairshah Shaikh244113
620IMAkash G23911 - 0GMBakre Tejas243915
724Sankalp Gupta23651 - 03GMVishnu Prasanna. V25255
838Dixit Nikhil225230 - 13GMSengupta Deep25651
94GMLalith Babu M R252931 - 03IMGluckman David220742
1045FMThilakarathne G M H218831 - 03GMSwapnil S. Dhopade24957

 

Results of round 6:

Bo.No. NameTypRtgPts.ResultPts.NameTypRtg No.
12GMVaibhav Suri25561 - 05IMNitin S.244114
220IMAkash G23911 - 0GMDebashis Das25226
324Sankalp Gupta23651 - 0IMKarthik Venkataraman247510
41GMSengupta Deep25654½ - ½4Navalgund Niranjan228235
513IMMohammad Nubairshah Shaikh24414½ - ½4GMLalith Babu M R25294
630Wagh Suyog22894½ - ½4IMKarthikeyan P.245612
717GMSundararajan Kidambi24254½ - ½4GMThipsay Praveen M240518
89GMKunte Abhijit24941 - 04FMThilakarathne G M H218845
940FMGajwa Ankit22370 - 1GMDeepan Chakkravarthy J.25313
1011IMVisakh N R2467½ - ½Moksh Amit Doshi220343

 

Ranking after round 6:

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
12GMVaibhav SuriIND2556Delhi5,50,020,023,0
224Sankalp GuptaIND2365Maharashtra5,50,019,522,0
320IMAkash GIND2391Tamil Nadu5,50,018,521,0
414IMNitin S.IND2441Railway5,00,021,524,0
51GMSengupta DeepIND2565PSPB4,50,022,024,0
64GMLalith Babu M RIND2529PSPB4,50,021,525,5
710IMKarthik VenkataramanIND2475AP4,50,021,023,5
83GMDeepan Chakkravarthy J.IND2531Railways4,50,021,023,0
96GMDebashis DasIND2522Odisha4,50,020,524,0
1018GMThipsay Praveen MIND2405Maharashtra4,50,020,523,5

 

Pairing of round 7:

Bo.No. NameTypRtgPts.ResultPts.NameTypRtg No.
114
IMNitin S.24415Sankalp Gupta2365
24
21
GMSengupta Deep2565GMVaibhav Suri2556
2
34
GMLalith Babu M R2529IMAkash G2391
20
43
GMDeepan Chakkravarthy J.2531IMTania Sachdev2393
19
56
GMDebashis Das2522IMRathnakaran K.2386
21
618
GMThipsay Praveen M2405GMKunte Abhijit2494
9
710
IMKarthik Venkataraman2475Wagh Suyog2289
30
812
IMKarthikeyan P.2456IMKobese Watu2349
26
922
Sammed Jaykumar Shete2375IMMohammad Nubairshah Shaikh2441
13
1035
Navalgund Niranjan2282GMSundararajan Kidambi2425
17